अंधे हत्याकांड का 24 घंटे के अन्दर थाना बाकल पुलिस ने किया खुलासा
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्णी के निर्देश पालन में अतिरिक्त पुलि अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, अनुभागीय पुलिस अधीक्षक स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाकल प्रतीक्षा सिंह चंदेल के नेतृत्व में दिनांक 30/08/25 को सूचनाकर्ता राजेश लोधी पिला अतर सिंह लोधी की सूचना पर गाना बाक सर्ग क्रमांक 33/25 मर्ग जांच में लिया गया।सूचनाकर्ता ने ग्राम चनपुरा थाना बाकल में गणेश पंडाल के बाजू बने आंगनवाड़ी आरोग्य केंद्र में याम कोटवार सीताराम वंशकार की लाश मिली है जहां उल्टी पड़ी हुई जिससे प्रतीत होता है कि कोटवार सीताराम ने लंबी बीमारी के चलते जहर खाया होगा। जिसकी जांच हेतु थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ घटना स्थल पहुंची जहां मृतक के शरीर में घसीटने के निशान व शरीर में नीलापन होने से ए मृतक की मृत्यु पर संदेह हुआ। मृतक सीताराम का परिवार जबलपुर होने से परिवार के कोई सदस्य नहीं मिले ।
बाकल पुलिस ने स्थानीय अड़ोस पड़ोस व गणेश पंडाल में बैठे समिति सदस्य से पूछताछ की जिन्होंने कोई जवाब ना देकर ए कोटवार की मृत्यु कैसे हुई की जानकारी ना होना बताया गया । थाना बाकल पुलिस ने परस्थिति जन्य व घटना स्थल से प्राप्त साक्ष्य के आधार पर मुखबिर तंत्र व साइबर की मदद से संदेहियों के बारे में पता किया। जो सफलता नहीं मिली। शव को पीएम हेतु बहोरीबंद अस्पताल भेजा गया जहां पीएम कराया गया जहां मृतक के आंतरिक शरीर में चोट, खून के धब्बे, रीढ़ की हड्डी टूटना पाए जाने से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध दिनांक 31/08/25 को थाना बाकल में अपराध क्रमांक 268/25 धारा 103 बीएनएसे हत्या का मामला दर्ज कर संदेहियों की तलाश शुरू की गई ।मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कोटवार की मृत्यु से एक दिन पहले रात दिनांक 29/08/25 को गांव के मनीष पटेल व उसके पिता अमर सिंह पटेल से कोटवार का वाद विवाद हुआ है। संदेही मनीष पटेल को घर से उठाया गया। जिससे सबूत के आधार पर पूछताछ करने पर जुर्मस्वीकार किया लेकिन फिला का नाम नहीं बताया किंतु घटना स्थल से अन्य सबूत पाए जाने में पिता अगर सिंह को जिला परता से लाया गया पृथक से पूजताछ करने पर बेटे मनीष लोधी और अमर सिंह ने कोटवार सीताराम के साथ मारपीट करना स्वीकार किया।कारण दोनों आरोपी ने अपने मेमोरेंडम में बताया कि मेरा दोस्त जीवन वंशकार ओ कोटवार सीताराम वंशकार का नाती था साथ में रहता था। मेरे अच्छा दोस्त था साथ रहताए घर आता जाता था राखी के दूसरे दिन कजलियों के दिन मेरी पत्नी को लेकर कहीं भाग गया। जिससे में बहुत दिन से ढूंढ रहा हु लेकिन नहीं मिला है कोटवार सीताराम भी नहीं बता रहा था दिनांक 29/08/25 को भी हमारा विवाद इसी बात को लेकर हुआ जहां मनीष पटेल और पिता अमर सिंह पटेल ने कोटवार को उसके कमरे के दरवाजे को लात से मार कर खोला जिससे कोटवार को आंख में लगी और जमीन पर गिर गया, घटना स्थल के दरवाजे पर आरोपी के पैर के निशान पाए गए, कोटवार को हाथ पकड़ घसीटा जिससे शरीर में घसीट के निशान है और बाहर सीसी रोड में निकालकर मारा जहां कोटवार की हाथ घड़ी टूटी मिली थी। पिता अमर सिंह ने बांस के वेत से मारा जिससे वो टूट गई थी जो घटना स्थल से प्राप्त हुई थी। बाद में हाथ मुक्के से उसके दाहिने कमर में मारा जिससे पसली टूटी हुई थी। मनीष पटेल घर में छुपा बैठा था व अमर सिंह अपने ससुराल जिला पन्जा भाग गया था जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
विशेष भूमिका थाना प्रभारी बाकल
प्रतीक्षा सिंह चंदेल, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट अखिलेश प्यासी, प्रधान आरक्षक शिव सिंह, प्रधान आरक्षक अवधेश मिश्रा, आरक्षक राजभान, सूरलाल, अंकित अन्य स्टाफ साइबर सेल आरक्षक प्रशांत की सराहनीय भूमिका निभाई।
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी