बिलहरी पुलिस की सख्त कार्रवाई से अवैध शराब पैकारी संचालकों में हड़कंप
मध्य प्रदेश समाचारन्यूज़कटनी।पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब कारोबारियों पर प्रभावी कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए थे।इन्हीं निर्देशों के पालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक,नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक श्री राजेन्द्र मिश्रा के निर्देशन में दिनांक 27 अगस्त 2025 को चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय के नेतृत्व में विशेष कार्रवाई की गई।
ग्राम पिपरिया परोहा से आरोपी राजेन्द्र कुशवाहा से 35 पाव देशी प्लेन शराब बरामद।
ग्राम खरखरी (बर्मन ढाबा) से 23 पाव देशी प्लेन शराब जब्त।
ग्राम खरखरी से आरोपी सोनेलाल यादव से 20 पाव देशी प्लेन शराब बरामद।
उक्त तीनों मामलों में आरोपियों के पास वैध लाइसेंस न होने के कारण 34(1) आबकारी एक्ट के तहत तीन प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।
सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय,धर्मेन्द्र यादव, संतोष प्रजापति,भरत विश्वकर्मा, व्यास गुप्ता,सौरभ जैन, लव उपाध्याय, दिलकेश्वर, विकास एवं संदीप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी
