सांसद खेल महोत्सव 2025 के लिए खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन पोर्टल लांच
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने संसदीय क्षेत्र पन्ना कटनी खजुराहो और छत्तरपुर के जनप्रतिनिधियों के साथ की वर्चुअल बैठक, खेल महोत्सव की तैयारी की समीक्षा25 दिसम्बर तक चलेगा खेल महोत्सव, गांव से लेकर लोकसभा स्तर तक होंगे खेल कटनी। बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज खजुराहो संसदीय क्षेत्र के विधायकों, जिला अध्यक्षो और जनप्रनिधियों की वर्चुअल बैठक की। बैठक में सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने सांसद खेल महोत्सव 2025 की तैयारी की विस्तृत समीक्षा की।इस अवसर पर सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के निर्देश पर हर संसदीय क्षेत्र में व्यापक स्तर पर खेलो का आयोजन किया जाएगा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पोर्टल लांच किया गया है और 25 दिसम्बर पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की जयंती पर इसका समापन होगा समापन पर प्रधानमंत्री मोदी जी हर संसदीय क्षेत्र के प्रतिभागियों से सीधे जुडेंगे।पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि ग्रामीण स्तर से लेकर लोकसभा स्तर तर अलग अलग खेलों का आयोजन किया जाएगा। खेल महोत्सव में ग्रामीण और स्थानीय खेलों को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने लोगो के खेल और शारीरिक फिटनेस के बढावा देने के खेल महोत्वस करने का निर्देश दिया है। इस वर्ष खेल महोत्सव की थीम एक घंटा खेल मैदान में है। विष्णुदत्त शर्मा ने सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वो अपने क्षेत्र में नीचे तक जाए और खेल के प्रति जागरूकता फैलाए। युवाओँ के इस खेल महोत्सव से जोडे। इस अवसर पर कटनी से जिलाध्यक्ष श्री दीपक सोनी टण्डन, विधायकगण श्री संजय सत्येंद्र पाठक, श्री संदीप जायसवाल, श्री प्रणय पांडेय, महापौर श्रीमती प्रीति सूरी, निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक, खेल महोत्सव संयोजक समिति सहसंयोजक श्री सुनील उपाध्याय एवं विधानसभा संयोजक, सहसंयोजक, मंडल अध्यक्ष, मण्डल संयोजक, सहसंयोजक एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता आज वर्चुअल बैठक में शामिल हुए।
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी

