वेंकट वार्ड के नागरिकों को गणेशोत्सव पर्व पर मिली 14 लाख से अधिक के विकास कार्य की सौगात,क्षेत्रीय पार्षद एवं स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर महापौर ने किया सी सी सड़क का भूमिपूजन नगर विकास का सिलसिला आगे भी रहेगा निरंतर जारी : महापौर

 वेंकट वार्ड के नागरिकों को गणेशोत्सव पर्व पर मिली 14 लाख से अधिक के विकास कार्य की सौगात,क्षेत्रीय पार्षद एवं स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर महापौर ने किया सी सी सड़क का भूमिपूजन नगर विकास का सिलसिला आगे भी रहेगा निरंतर जारी : महापौर

वेंकट वार्ड के नागरिकों को गणेशोत्सव पर्व पर मिली 14 लाख से अधिक के विकास कार्य की सौगात,क्षेत्रीय पार्षद एवं स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर महापौर ने किया सी सी सड़क का भूमिपूजन नगर विकास का सिलसिला आगे भी रहेगा निरंतर जारी : महापौर

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी। गणेशोत्सव पर्व के अवसर पर वेंकट वार्ड के नागरिकों को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने रविवार को 14 लाख रुपए से भी अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी है। वार्ड के नागरिकों के सुगम आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए हनुमान मंदिर से हरि प्रसाद बल्ली निषाद के भवन तक एवं  रेलवे लाइन के किनारे नरेंद्र मार्ग गली में दो स्थलों पर लगभग 14 लाख 18 हजार रुपए की लागत से  निर्मित कराई जाने वाली सी सी रोड का भूमिपूजन महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, क्षेत्रीय पार्षद एवं एम आईसी सदस्य बीना संजू बैनर्जी और स्थानीय गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में स्थानीय वयोवृद्ध महिला श्रीमति आशा देवी जायसवाल एवं दीपिका जायसवाल द्वारा विधि विधान से पूजन अर्चन उपरांत कुदाली चलाकर संपन्न कराया गया।भूमिपूजन के अवसर पर मेयर इन काउंसिल सदस्य सर्व श्री सुभाष साहू, डॉ रमेश सोनी, सुरेंद्र गुप्ता , गोविंद चावला साहित  पूर्व पार्षद अनिल अन्नू खरे , मंडल अध्यक्ष श्री रजत जैन, प्रदीप उपाध्याय, अजय निषाद, कृष्णा गुप्ता,  श्याम निषाद क्षेत्रीय उपयंत्री शैलेन्द्र प्यासी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। 

विकास कार्यों का सिलसिला रहेगा अनवरत जारी

महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शासन के मंशानुरूप नागरिकों की आवश्यकता अनुसार नगर में विकास कार्यों का सिलसिला निरंतर जारी है। इसके अतिरिक्त नगर की सुंदरता, पर्यावरण संरक्षण, सुगम आवागमन हेतु सड़कों का निर्माण, समुचित प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधाएं नागरिकों को मुहैया कराने हेतु निगम प्रशासन निरंतर प्रयासरत है।महापौर श्रीमती सूरी द्वारा वार्ड पार्षद बीना बैनर्जी को वार्ड के विकास कार्यों हेतु निरंतर प्रयत्नशील रहने की बात कही जाकर उपस्थित जनों को आश्वस्त किया गया कि,आने वाले समय में वेंकट वार्ड के साथ साथ संपूर्ण कटनी नगर में भी एकरूपता के साथ विकास कार्यों का सिलसिला निरंतर जारी रहेगा। महापौर श्रीमती सूरी ने भूमिपूजन के दौरान स्थानीय नागरिकों से कार्य की गुणवत्ता पर नजर रखने तथा किसी भी प्रकार की शिकायत पाए जाने पर नगर निगम को सूचित करने आग्रह किया। 

सुगम होगा आवागमन: पार्षद श्रीमती बैनर्जी

इस अवसर पर वार्ड पार्षद  बीना बैनर्जी ने कहा कि महापौर ने कहा कि गणेशोत्सव के पावन अवसर पर क्षेत्र के नागरिकों को सड़क निर्माण की सौगात मिलना नागरिकों के लिए उत्सव की खुशी को दोगुना करने वाला पल है। जहां सीसी रोड निर्माण से क्षेत्रवासियों को बेहतर आवागमन सुविधा उपलब्ध होगी, वहीं बरसात के मौसम में उक्त मार्गों में पानी भराव की परेशानी से निजात मिल सकेगी।

हुआ जोरदार स्वागत

 कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों द्वारा विकास कार्यों की सौगात मिलने पर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती बीना संजू बैनर्जी का जोरदार स्वागत करते हुए आभार व्यक्त  किया गया तथा आगे भी वार्ड की समस्याओं को इसी तरह गंभीरता से लेते हुए उनका निराकरण करने की बात कही। इस दौरान महापौर एवं स्थानीय पार्षद द्वारा क्षेत्र की वयोवृद्ध महिला रुक्मणि निषाद जी का पुष्पहार से स्वागत कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया गया। भूमिपूजन कार्यक्रम में मातृ शक्ति श्रीमती राजकुमारी मौर्य, वंदना जायसवाल, संगीता जायसवाल, रितिका रजक, प्रीति खरे स्थानीय गणमान्य नागरिक सर्व श्री दिनेश खरे, राजेश जायसवाल, जगदीश राय, पवन निषाद, प्रदीप उपाध्याय, राम मिश्रा, रजनीश गुप्ता, बाबू भाईजान सादिक, गुड्डू गुप्ता, नीटू जायसवाल, दिनेश जायसवाल, श्रीमती लता खरे एवं सहित अन्य जनों एवं निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि अरुण चक्रवर्ती एवं विकास पांडे की मौजूदगी रही।

वेंकट वार्ड के नागरिकों को गणेशोत्सव पर्व पर मिली 14 लाख से अधिक के विकास कार्य की सौगात,क्षेत्रीय पार्षद एवं स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर महापौर ने किया सी सी सड़क का भूमिपूजन नगर विकास का सिलसिला आगे भी रहेगा निरंतर जारी : महापौर

    मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post