स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद स्मारक कटनी में युद्ध की याद में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद स्मारक कटनी में युद्ध की याद में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद स्मारक कटनी में युद्ध की याद में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद स्मारक एवं संग्रहालय कटनी में भूतपूर्व सैनिकों ने पहुंचकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए कारगिल में शहीद हुए सेना के जवानों को श्रद्धांजलिअर्पित की । कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेना के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत विजय हुआ कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान में यह दिवस मनाया जाता है । इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के सचिव अरविंद गुप्ता, लता खरे के साथ सेवा के भूतपूर्व सैनिक संगठन कटनी के अध्यक्ष परमानंद चौबे, पीके पांडे, रामाधार तिवारी, अर्जुन प्रसाद त्रिपाठी ,केपीएस रघुवंशी, अजय कुमार पटेल, श्याम सुंदर पटेल, ए.के. विश्वकर्मा, झल्ले सिंह, ए.के. तिवारी, गजेंद्र कुमार पटेल, सुरेश प्रसाद जायसवाल ,गणपत लाल पटेल आदि की उपस्थिति रही । भूतपूर्व सैनिक अध्यक्ष परमानंद चौबे ने कहा कि आज हमें अपने फौजी के जवानों पर गर्व है। पीके पांडे ने एक फौजी के जीवन पर आधारित कहानी को सुना कर देश भक्ति का पैगाम दिया। सेना से रिटायर होने के बाद शिक्षा विभाग में प्राचार्य  गजेंद्र पटेल ने ने देशभक्ति गीत गुनगुना कर सभी का मन मोह लिया । स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के सचिव अरविंद गुप्ता ने सभी सैनिकों का अभिनंदन करते हुए कार्यक्रम का सफल संचालन किया ।


स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद स्मारक कटनी में युद्ध की याद में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

    मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी



Post a Comment (0)
Previous Post Next Post