नशे से दूरी है ज़रूरी” जनजागरूकता में जुटा थाना बहोरीबंद पुलिस बल
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी। मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार जिलेभर में चलाए जा रहे "नशा मुक्ति जन-जागरूकता अभियान" के अंतर्गत थाना बहोरीबंद द्वारा स्लीमनाबाद तिराहे पर आम नागरिकों के बीच जाकर नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी गई।इस अवसर पर पुलिस स्टाफ द्वारा उपस्थित लोगों से संवाद कर उन्हें बताया गया कि नशा केवल व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि उसके परिवार व समाज को भी गहरे संकट में डालता है। नशे से उत्पन्न अपराध, स्वास्थ्य समस्याएं और सामाजिक विघटन की स्थिति से बचने हेतु सभी को मिलकर नशामुक्त समाज के निर्माण की दिशा में प्रयास करना चाहिए।कार्यक्रम के अंत में आम जनता को नशा न करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई।
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी