अखिल भारतवर्षीय अयोध्यावासी वैश्य महासभा और महाराजा मणिकुण्डल सेवा संस्थान के तत्वावधान समाज को नई दिशा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी। नगर सभा के अध्यक्ष,संजय गुप्ता के नेतृत्व में समाज को नई दिशा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।
नगर सभा का गठन और पदाधिकारियों की नियुक्ति
संजय गुप्ता ने नगर सभा का गठन किया और समाज के अनेक समाजसेवियों को समाज कार्य का विभाजन कर विस्तार पूर्वक पदाधिकारी दायुक्त दिया। इससे समाज में पारदर्शिता और संगठन की भावना बढ़ी है।श्री संजय गुप्ता के नगर अध्यक्ष नियुक्ति होने पर अखिल भरत्तीय वैश्य महा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अनिरुद्ध बजाज वैध सुरेंद्र विश्वकर्मा अंतु गुप्ता एड अक्षय बजाज ने कहा की संजय गुप्ता एवम सुभास गुप्ता और उनके पदाधिकारी जो भी समाज सेवा का कार्य करे गे उसमे अखिल भरत्तीय वैश्य महा परिषद अपना पूरा सहयोग प्रदान करेगा
महिला मंडल और नव युवक संघ की स्थापना
महिला मंडल और नव युवक संघ की स्थापना करके समाज को संगठित करने और नई ऊर्जा देने का प्रयास किया गया है। नव युवक संघ अध्यक्षअतीत कुमार गुप्ता और महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती रचना गुप्ता जी को महाराजा मणिकुण्डल जी के सत्य निष्ठा का वचनों से शपथ दिलाया गया।
अन्तरराष्ट्रीय वैश्य महासभा के माध्यम से महाराजा मणिकुण्डल जी के उद्देश्यों के साथ विश्व पटल पर पहुंचने का संकल्प
संजय गुप्ता,युवा संघ अध्यक्ष अतीत कुमार गुप्ता और महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती रचना गुप्ता ने संकल्प लिया है कि अयोध्यावासी वैश्य समाज को विश्व पटल पर अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासभा के माध्यम से शिखर पर पहुंचाएंगे। इससे समाज को नई ऊंचाइयों पर ले जाने और विश्वभर में इसकी पहचान बनाने में मदद मिलेगी।
संजय गुप्ता जी और उनकी टीम को बधाई और शुभकामनाएं!