पत्नी से प्रताड़ित होने के कारण दीपक तिवारी ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार पत्नी ने बदनाम करने के लिए पति पर,लगाए,आरोप एवं रची साजिश,
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।विगत दिनों एक महिला जिसका नाम शानू तिवारी है,माधवनगर थाना पहुँचकर अपने पति दीपक तिबारी जो TATA मोटर्स में ब्रांच मैनेजर पद पर कार्य रत है,दीपक तिबारी की पत्नी ने अपने पति पर देखभाल न करने बच्चो का ख्याल न रखने का आरोप लगाया रहा और किसी महिला से सम्पर्क में रहने का आरोप लगाया था।जिसका खंडन दीपक तिवारी ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर आवेदन दिया और मीडिया के सामने आकर अपने ऊपर लगे सारे आरोपो का सिरे से खारिज किया और अपनीं पत्नी शानू तिबारी के लिए गजानन काम्प्लेक्स में 35 लाख की दुकान खुलवाने बच्चो को उच्च शिक्षा हेतु नामचीन स्कूलों में दाखिला कराया और शादी से अब तक सभी जिम्मेदारी बतौर एक पति व पिता के रूप में बड़ी ईमानदारी के साथ निर्वाह करता आ रहा जिसमे अपनीं पत्नी को गाड़ी उसकी किश्ते समय पर अदा करने और घर के बिजली बिल सहित पूरा खर्च उठाया।मेरी पत्नी ने मेरे ऊपर किसी महिला से सम्पर्क सम्बन्ध का जो आरोप लगाया वो गलत है और मेरी छबि धूमिल करने का षदयँत्र अपने मायको वालो के बहकावे में आकर आरोप लगया जो सरासर गलत है।पत्नी ने अपने मित्रों व मायके के कुछ सदस्यों के बहकावे में आकर अपना खुद का घर बर्बाद करने पर आमादा है,जबकि उसके प्रताड़ना से हम मानसिक रूप से परेसान है और मेरी पत्नी ने मेरे को घर से निकाल दिया और घर मे रखे 5 लाख नगद व सोने हीरे के जेवर सहित सब कुछ उसके पास है।
आज हम कर्जदार है और बिगत दिनों पत्नी द्वारा षड्यंत्र पूर्वक बदनाम किया जिससे मेरी नॉकरी चली गई,इससे मेरा परिवार पर मेरे बच्चो के जींवन पर असर पड़ेगा इसका तक ख्याल नही रखा मेरी पत्नी शानू तिबारी दुसरो के बहकावे में आकर उसने अपना ही घर बर्बाद कर ली।दीपक तिबारी ने कहा कि शादी के 14 सालों में एक बार का भी बिजलीं बिल या स्कूल के बच्चो की फीस जमा की हो तो प्रमाणित करें तो उसकी बात सही मान लूँगा कभी भी उसने अपनी दुकान की कमाई का एक रुपये घर मे खर्च नहीं किया न कभी हमने दुकान का हिसाब माँगा, मेरे बच्चे मेरे लिए ज्यादा प्रिय है हमने कभी परिबार के साथ भेदभाव नही किया।हम पर पत्नी द्वारा लगाए सारे आरोप गलत बेबुनियाद है,पुलिस मेरी पत्नी द्वारा कगाये6 सभी आरोपो की पूरी जाँच कराकर मेरी छवि जो धूमिल हुई मेरी प्रतिष्ठा को ठेस पहुँची है पुलिस अधीक्षक से इस मामले की जांच करने आग्रह करने आया रहा।
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी