तीन पम्पों की चोरियाँ करने वाले पम्प चोरों को,कुठला पुलिस ने किया गिरफ्त

 तीन पम्पों की चोरियाँ करने वाले पम्प चोरों को,कुठला पुलिस ने किया गिरफ्त 

तीन पम्पों की चोरियाँ करने वाले पम्प चोरों को,कुठला पुलिस ने किया गिरफ्त

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के द्वारा भय एवं शांति पूर्ण वातावरण बनाये रखने एवं चोरी की घटना घटित करने वाले आरोपियों को पकड़ने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था । जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में कुठला थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में पम्प चोरी करने वाले चोरों को पकड़ने में कुठला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है ।दिनांक 08/07/2025 को सूचनाकर्ता सचिन कुमार पटेल पिता हीरा लाल पटेल, इन्द्रजीत पटेल पिता रामसुजान पटेल, घनश्याम पटेल पिता किशन पटेल सभी निवासी ग्राम मतवार पड़रिया थाना कुठला द्वारा थाना कुठला में अपने अपने खेत से मोटर पम्प चोरी होने की रिपोर्ट की गई जिनकी रिपोर्ट पर पृथक पृथक चोरी का अपराध सुसंगत धाराओं में पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी की पता तलाश कुठला पुलिस द्वारा परम्परागत एवं आधुनिक रूप से विवेचना करते हुए चोरी की घटनाओं को अंजान देने वाले चोरो के बारे में सुराग जुटाये जिसके फलस्वरूप तीन संदेहास्पद व्यक्ति 1. सावन उर्फ मार्शल आदिवासी पिता रामजी उम्र 23 वर्ष, 2. गोविन्द कुमार आदिवासी पिता पच्ची आदिवासी उम्र 22 वर्ष, 3. अनिल आदिवासी पिता डुमारी आदिवासी उम्र 19 वर्ष तीनों निवासी ग्राम मतवार पड़रिया थाना कुठला को पकड़कर सघन पूछताछ करने पर चोरी की घटनाएँ घटित करना स्वीकार किया गया था जो चोरी की घटनाओं में संलिप्त पाए गए तीन शातिर पम्प चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किए गए तीनों पम्पों को बरामद किया है। मामले के उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जो माननीय न्यायालय के आदेश से जिला जेल कटनी भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपी,1.सावन उर्फ मार्शल आदिवासी पिता रामजी उम्र 23 वर्ष निवासी मतवार पड़रिया थाना कुठला2.गोविन्द कुमार आदिवासी पिता पच्ची आदिवासी उम्र 22 वर्ष निवासी मतवार पड़रिया थाना कुठला,3अनिल आदिवासी पिता डुमारी आदिवासी उम्र 19 वर्ष निवासी मतवार पड़रिया थाना कुठला

जप्ती , तीन नग मोटर पम्प  

विशेष भूमिकाः- सम्पूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में की गई जिसमें उप निरीक्षक सौरभ सोनी, विनोद सिंह, प्रधान आरक्षक अजय यादव, आरक्षक पुष्पेन्द्र त्रिपाठी एवं अन्य स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post