आरोपियों के कब्जे से लूट का43.710 ग्राम सोना बरामद, कीमती साढ़े चार लाख रूपये लगभग
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी। अखिलेश पिता स्व. सुशील कुमार श्रीवास्तव उम्र 49 साल निवासी एमआईजी 175 मानसरोवर कालोनी थाना माधवनगर जिला कटनी द्वारा दिनांक 18.06.2025 को थाना स्लीमनाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अज्ञात व्यक्तियो द्वारा जबलपुर से लौटते समय चाकू अड़ाकर सोने की एक चैन, दो सोने की अंगूठी, अष्टधातु की अंगूठी व मेरे पर्स के पैसे सहित दो लाख पच्चास हजार रुपये एवं मेरे साथीगण ओमप्रकाश शुक्ला से पंद्रह हजार रुपये, रामसुजान वंशकार से सात हजार रुपये व लावा कंपनी का की पैड मोबाइल लूट कर भाग गये हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर अप.क्र. 368/25 धारा 309 (6) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा को प्राप्त होने पर घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक कटनीद्वाराएसडीओपी ,स्लीमनाबादआकांक्षा चतुर्वेदी के नेतृत्व में विवेचना टीम का गठन किया गया, टीम में थाना प्रभारी स्लीमनाबाद निरीक्षक अखलेश दाहिया,सिद्धार्थ राय थाना कैमोर,अश्वनी यादव थाना वि.गढ़.,रूपेन्द्र राजपूत प्रभारी सायबर सेल, अंजनी मिश्रा, सतीश जाटव, प्रशांत विश्वकर्मा सायबर सेल में रहे हैं।एसडीओपी स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के नेतृत्व में उक्त गवित टीम द्वारा पूर्ण व्यावसायिक दक्षता के साथ आरोपियों की तलाश पतासाजी जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
आरोपीगणों का नाम एवं पता
1. रुआ पारधी पिता कमलेश पारधी उम्र 21 साल निवासी हरदुआ मदार टेकरी थाना कुठला2. संजय उर्फ संजू पिता नारायण प्रसाद सोनी उम्र 38,सालनिवासीचंडिकानगर थाना कुठला।3. अंकित उर्फ अखिलेश सोनी पिता बृजेश कुमार सोनी उम्र 35 साल निवासी बालाजीनगर कैलवारा रोड थाना कोतवाली कटनी।
जप्त सामान
1. गला हुआ सोना 19.600 ग्राम2. 01 सोने की चेन 19.280 ग्राम3. 01 नंग सोने की अगूठी 2.650 ग्राम4. 01 जोड़ी सोने की बाली 2.00 ग्राम5. 01 सोने की खुटिया 0.180 ग्राम6. नगदी 2,000 रूपये।
आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड
आरोपी रूआ पारधी पिता कमलेश पारधी हरदुआ मदार टेकरी थाना कुठला जिला कटनी एवं इसके साथियो के विरूद्ध थाना सिहोरा जिला जबलपुर में अप.क्र. 378/25 धारा 309 (4), 311 बीएनएस, थाना खितौला जिला जबलपुर में अप.क्र. 192/25 धारा 310 (2) बीएनएस, थाना मैहर जिला मैहर में अप.क्र. 512/25 धारा 309 (6) बीएनएस, पुलिस चौकी बस स्टैण्ड थाना कोतवाली कटनी में अप.क्र. 529/25 धारा 309 (4) बीएनएस एवं थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी मे अप.क्र. 368/25 धारा 309 (6) बीएनएस पंजीबद्ध हैं।
आरोपियों की गिरफ्तारी मे इनकी रही भूमिका
आकांक्षा चतुर्वेदी एसडीओपी स्लीमनाबाद के नेतृत्व में थाना प्रभारी स्लीमनाबाद निरीक्षक अखलेश दाहिया,काशीराम झारिया, उनि. सिद्धार्थ राय थाना कैमोर, अश्वनी यादव थाना वि.गढ़., अंजनी मिश्रा, सतीश जाटव, यूसूफ शेख,राजेन्द्र उइके, विशाल शिवहरे,अभिषेक सिंह, बृजेश सिंह,रूपेन्द्र राजपूत प्रभारी सायबर सेल, प्रशांत विश्वकर्मा सायबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा नगद ईनाम से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई, है।