थाना एनकेजे पुलिस द्वारा की,बड़ी कार्यवाही, आरोपी के कब्जे से अवैध ,400 पाव देशी शराब रखे मिलने पर की कार्यवाही

थाना एनकेजे पुलिस द्वारा की,बड़ी कार्यवाही, आरोपी के कब्जे से अवैध ,400 पाव देशी शराब रखे मिलने पर की  कार्यवाही

दैनिक अखंड चक्र ब्यूरो कटनी श्याम लाल सूर्यवंशी

थाना एनकेजे पुलिस द्वारा की,बड़ी कार्यवाही, आरोपी के कब्जे से अवैध ,400 पाव देशी शराब रखे मिलने पर की  कार्यवाही

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी।पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा अवैध शराब बेचने वालो पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन मे अति पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी एनकेजे द्वारा टीम गठित कर कार्यवाही की गई।दिनांक 27-07-2025 को अपराध विवेचना दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की ग्राम देवरा खुर्द मे सूरज यादव नाम का व्यक्ति अवैध रुप से शराब विक्रय करने हेतु घर पर शराब रखे हुए है की सूचना पर कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी महोदय को अवगत कराकर,राजेश चौधरी मय स्टाफ के सूचना तस्दीक वास्ते मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर देखा तो एक व्यक्ति घर के आंगन मे खडा मिला जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम सूरज यादव पिता झल्लू यादव निवासी देवराखुर्द थाना एन.के. जे. कटनी का होना बताया पूछताछ कर अवैध शराब रखने के संबंध मे जामा तलाशी एव घर की तलाशी लेने हेतु सहमति प्राप्त कर सूरज यादव के घर के अंदर कमरे मे जाकर चैक किया जहा पर चार नीले रंग के थैले मिला जिसे खुलवाकर देखा गया जिसमे 400 पाव देशी शराब कीमती 39500 रुपये रखे मिले अवैध शराब के संबंध में वैध दस्तावेज मागने पर कोई दस्तावेज होना नहीं बताया शराब के संबंध में वैध दस्तावेज पेश न करने पर विधिवत जप्ती कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया व आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।आरोपी - सूरज यादव पिता झल्लू यादव निवासी देवराखुर्द थाना एन.के. जे. कटनीजप्ती कार्यवाही 400 पाव देशी शराब कीमती 39500 रूपये

पुलिस कार्यवाही में सराहनीय भूमिका

 थाना प्रभारी उनि अनिल यादव, राजेश चौधरी,अर्पित पटैल,नरेन्द्र सिंह की अहम भूमिका रही।

थाना एनकेजे पुलिस द्वारा की,बड़ी कार्यवाही, आरोपी के कब्जे से अवैध ,400 पाव देशी शराब रखे मिलने पर की  कार्यवाही

    मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post