अनवरत वर्षा के कारण विश्राम बाबा वार्ड के कुम्हार मोहल्ला की वंशकार बस्ती के लगभग 15 घरों में भरा,पानी

 अनवरत वर्षा के कारण विश्राम बाबा वार्ड के कुम्हार मोहल्ला की वंशकार बस्ती के लगभग 15 घरों में भरा,पानी

अनवरत वर्षा के कारण विश्राम बाबा वार्ड के कुम्हार मोहल्ला की वंशकार बस्ती के लगभग 15 घरों में भरा,पानी

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।पानी भर जाने से निवासियों,केबिछानेओड़ने,कपड़े,अनाज,खाद्य सामग्री इत्यादि खराब हो गई।वार्ड पार्षद श्रीमती राजकुमारी मिथलेश जैन को जानकारी मिलते ही उनके द्वारा कुम्हार मोहल्ला के सामुदायिक भवन को खुलवाकर निवासियों के रुकने की व्यवस्था कराई।उनके द्वारा कमिश्नर नगर निगम, उप यंत्री को भी जानकारी दे दी गई है तथा यह मांग की गई है कि वर्षा का पानी लोगों के घरों में ना भरे इस संबंध में तत्काल आवश्यक व्यवस्था की जाए तथा तब तक प्रभावित व्यक्तियों को भोजन और रुकने की व्यवस्था की जावे।विदित है कि विगत वर्ष की वर्षा में भी कुम्हार मोहल्ला की बस्तियों में पानी भरा था लेकिन इसकी जानकारी होने के बावजूद समय पर नगर निगम ने इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की जिसके कारण पुनः यह हालात उत्पन्न हुए हैं।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post