थाना स्लीमनाबाद अंतर्गत सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स को युद्ध एवं आपदा/आपात की स्थिति से निपटने के संबंध में ग्रामीणों को दिया गया प्रशिक्षण
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डहरिया, एसडीओपी प्रभात शुक्ला एवं एसडीएम बहोरीबंद श्री राकेश चौरसिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखलेश दाहिया, पुलिस व प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स का आज दिनांक 23/5/25 को प्रशिक्षण आयोजित किया गया। थाना प्रभारी स्लीमनाबाद निरीक्षक अखलेश दहिया एवं एसडीईआरएफ होमगार्ड पीसी श्वेता गुप्ता व उनकी टीम एवं डॉक्टर शिवम दुबे शासकीय अस्पताल स्लीमनाबाद के द्वारा थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव व क्षेत्र से आए सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स को युद्ध,आपदा व आपातकालीन स्थिति से निपटने के,संबंधमेंसंचारसहायता-मोबाइल या अन्य माध्यम से सूचना का आदान-प्रदान करना , आग बुझाने में सहायता- छोटे स्तर की आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की सहायता करना, मनोसामाजिक एवं मनोवैज्ञानिक सहायता- पीड़ित को मानसिक तनाव एवं भावनात्मक समर्थन देना , ध्वस्त ढांचा पहचान की कार्रवाई- पीड़ित व्यक्तियों की मदद हेतु टीम गठन, प्राथमिक सहायता - घायल लोगों को प्राथमिक चिकित्सा देना एवं विभिन्न प्रकार से स्ट्रेचर बनाना व अस्पताल तक पहुंचाने मे मदद करना,भीड़ नियंत्रण- राहत कार्यों में अवरोध बन रही भीड़ को नियंत्रित करना एवं घबराहट और अपवाह फैलने से रोकना,लोगों का बचाव - मलबे में फंसे लोगों को निकालना एवं आग में फंसे लोगों को सुरक्षित निकलने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया ।जिसमें तहसीलदार स्लीमनाबाद सरिता रावत, नायब तहसीलदार राजकुमार नामदेव, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं वॉलिंटियर्स उपस्थित रहे।कार्यवाही में,उल्लेखनीय भूमिका -थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखलेश दहिया ,उनि,संतोषबड़गैया ,सउनि केशव दुबे, प्र. आर 46 युसूफ ,आर.340 मनीष 359, रोहित,339 विशाल,218 अभिषेक एवं एसडीईआरएफ होमगार्ड पीसी श्वेता गुप्ता एवं उनकी टीम।
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी