थाना स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा हाथ में बका लेकर लहराते हुए व्यक्ति को धर दबोचा

थाना स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा हाथ में बका लेकर लहराते हुए व्यक्ति को धर दबोचा
       
थाना स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा हाथ में बका लेकर लहराते हुए व्यक्ति को धर दबोचा

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व अनुविभागीय अधि.  स्लीमनाबाद के मार्गदर्शन में लगातार बदमाशों और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जा रही है।दिनांक 20/5/25 को मुखबिर  व्दारा सूचना मिली की  दारा उर्फ विनोद लुनिया पिता शिव प्रसाद लुनिया उम्र-51 नि छपरा को जैसवाल ढाबा के सामने हाथ में लोहे का धारदार बका लिए हुए लहरा रहा था। थाना स्‍लीमनाबाद पुलिस द्वारा सूचना विश्वसनीय होने से तत्काल रवाना होकर मौके पर पहुँचकर घेरीबंदी की जो  पुलिस को  देखकर भागने का प्रयास किया  जिसे पकडकर उसके बाए हाथ से लोहे की धारदार बका जो लिये हुआ था ,आरोपी के कब्जे से पुलिस द्वारा समक्ष गवाहन के जप्‍त  कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं  आरोपी  दारा उर्फ विनोद लुनिया पिता शिवप्रसाद लुनिया निवासी छपरा थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी  को गिरफ़्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना स्‍लीमनाबाद में अप.  क्र.303 /2025 धारा  25 आर्मस एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया एवं आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है  उल्लेखनीय भूमिका -थाना प्रभारी अखलेश दाहिया, प्रधान आरक्षक अंकित दुबे,आरक्षक मनीष पटेल, अभिषेक  की रही

थाना स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा हाथ में बका लेकर लहराते हुए व्यक्ति को धर दबोचा

   मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post