नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्रों में बहेगी विकास की गंगा 94 लाख रुपये से अधिक लागत के रोड, नालियों एवं चेंबर फर्शीकरण एवं शेड निर्माण कार्य की निविदा आमंत्रित

 नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्रों में बहेगी विकास की गंगा 94 लाख रुपये से अधिक लागत के रोड, नालियों एवं चेंबर फर्शीकरण एवं शेड निर्माण कार्य की निविदा आमंत्रित

नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्रों में बहेगी विकास की गंगा 94 लाख रुपये से अधिक लागत के रोड, नालियों एवं चेंबर फर्शीकरण एवं शेड निर्माण कार्य की निविदा आमंत्रित

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी, (20 मई ) -  सुगम आवागमन हेतु सड़क तथा जल निकासी हेतु पर्याप्त नालियों की व्यवस्था केवल क्षेत्र की अधोसंरचना ही नहीं बल्की विकास की जीवन रेखा होतीं है। नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं एवं प्राथमिकताओं को देखते हुए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के कुशल निर्देशन और आयुक्त श्री नीलेश दुबे के मार्गदर्शन में नगर के चहुंमुखी विकास हेतु निर्माण कार्य स्वीकृत किये जाकर गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण  कराने के प्रयास किये जा रहे है।  नगर विकास को गति प्रदान करते हुए निगम प्रशासन द्वारा नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न 18 स्थलों में कराये जाने वाले विकास कार्यो को स्वीकृति प्रदान की जाकर निविदा आमंत्रित की गई है। इन कार्यों को पूर्ण करने की समय अवधि 6 माह निर्धारित है।  

इन विकास कार्यो की निविदा जार

निगम प्रशासन द्वारा जिन विकास कार्यो की निविदा जारी की गई है उनमें बाल गंगाधर तिलक वार्ड गली नंबर सात में 6 लाख 78 हजार 509़ रुपये की लागत से सीसी.नाली निर्माण तथा वेंकट वार्ड में 7 लाख 5 हजार 612 रुपये की लागत से सीसी.रोड निर्माण का कार्य शामिल है। जबकि जय प्रकाश वार्ड में गुप्ता जी के मकान से कृष्णा परौहा के मकान तक, दुर्गा हॉस्पिटल गली एवं जूस सेंटर के सामने, विष्णु गर्ग से सुमित इलेक्ट्रॉनिक्स तक, खरोटे जी के मकान से डेविड सर एवं सुनील दुबे गली में 22 लाख 30 हजार 390 रुपये की लागत से सीसी रोड सहित आहूजा के मकान से हीरा के मकान तक एवं साहू डेयरी के सामने वाली गली में 10 लाख 60 हजार 74 रुपये की लागत से सीसी रोड एवं नाली के निर्माण कार्य शामिल है।  इसी तरह महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड के दो स्थलों सूरी गली एवं डॉ वैश्य के बाजू से तथा राजू पहलवान के मकान के पास लगभग 13 लाख 37 हजार 706 रुपये की लागत से सीसी. रोड निर्माण का कार्य शामिल है। वहीं मदन मोहन चौबे वार्ड में भूमि प्रकट माता मंदिर के पास 4 लाख 23 हजार 808 रुपये की लागत से आर.सी.सी नाला एवं कव्हिरिंग तथा 3 लाख 1 हजार 740 रुपये की लागत से आर.सी.सी रोड का कार्य कराया जायेगा।  

उपनगरीय क्षेत्रों में भी होंगे विभिन्न विकास कार्य

नगर के चहुंमुखी विकास हेतु उपनगरीय क्षेत्र स्थित राम कृष्ण परमहंस वार्ड स्थित सार्वजनिक आसमानी माता मंदिर बिलगंवां से मंदिर तक 7 लाख 5 हजार 78 रूपये की लागत से पहुंच मार्ग सहित 4 लाख 61 हजार 168 रूपये की लागत से मंदिर के आस पास फर्शीकरण तथा शेड निर्माण का कार्य शामिल है। इसके अतिरिक्त राजू चौधरी के घर से मनमोद चौधरी के घर तक 3 लाख 51 हजार 950 रूपये की लागत से नाली निर्माण का कार्य कराया जायेगा।  जबकि उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर स्थित आचार्य कृपलानी वार्ड में 13 लाख 3 हजार 925 रूपये की लागत से मुख्य मार्ग के पर खुले नाले को ढ़कनें एवं चेंबर निर्माण तथा संतकवर राम वार्ड खैबर लाईन में इंद्रपाल सेवलानी के घर से अशोक कुमार सेवलानी  एवं नारायण मोटानी से पंजूमल मटानी के घर तक 10 लाख 30 हजार 782 रूपये की लागत से सी.सी. रोड निर्माण कार्य कराया जाना शामिल है।

नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्रों में बहेगी विकास की गंगा 94 लाख रुपये से अधिक लागत के रोड, नालियों एवं चेंबर फर्शीकरण एवं शेड निर्माण कार्य की निविदा आमंत्रित

   मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी




Post a Comment (0)
Previous Post Next Post