पहलगाम नरसंहार के विरोध में केंडिल मार्च,अधम आतंकी पाकिस्तान, मिटेगा तेरा नामोनिशान

 पहलगाम नरसंहार के विरोध में केंडिल मार्च,अधम आतंकी पाकिस्तान, मिटेगा तेरा नामोनिशान

पहलगाम नरसंहार के विरोध में केंडिल मार्च,अधम आतंकी पाकिस्तान, मिटेगा तेरा नामोनिशान

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।जम्मू कश्मीर के पहलगाम,मेंपाकिस्तानपोषित,पालित,क्रूर,अधम,आतंकी, पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा निर्दोष 27 भारतियों एवं चिन्हित कर हिंदुओ का क्रूरता से किये गये नरसंहार किया गया,आज विभिन्न संघ,संगठनों, समाजसेवी एवं आम नागरिकों द्वारा इस नरसंहार की भर्त्सना की गई एवं सरकार से आतंकी राष्ट्र पाकिस्तान को नेस्तनाबूद करने की सभी वर्ग,संवर्ग द्वारा मांग की गई एवं दिवंगत पुण्यात्माओं की आत्मशांति के लिये प्रार्थना की गई तथा केंडिल मार्च निकालकर एकजुटता, एकता का परिचय दिया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री धर्मेंद्र गर्ग,बी आर सी सी बहोरीबंदप्रशांतमिश्रा,नवनीत चतुर्वेदी,रमाशंकरतिवारी,अधिवक्ता निर्मल दुबे,संजय मिश्रा,प्रदीप तिवारी, राकेश पाठक,सुशील तिवारी, रीना,साहू,अखिलेशपांडेय,रामाधार सोनू सरावगी, अनिल पटेल,रोहित तिवारी, पुरनेश उइके,अशोक दुबे,इलयास खान,गौरीशंकर प्यासी,अजय सिंह,उपेंद्र शर्मा,श्रवण पाठक,बसंत पांडेय,राजेन्द्र साहू आदि के साथ सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित कर भारत सरकार से पाकिस्तान पर कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग की।

पहलगाम नरसंहार के विरोध में केंडिल मार्च,अधम आतंकी पाकिस्तान, मिटेगा तेरा नामोनिशान

  मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post