महापौर श्रीमती सूरी ने कटाएघाट एवं निगम कार्यालय के हनुमान मंदिर पहुंचकर लिया बजरंगबली का आशीर्वाद ,शहरवासियों के सुख, शांति व समृद्धि की, की कामना
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी। हनुमान जयंती के पावन अवसर पर शनिवार को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने मेयर इन काउंसिल सदस्यों के साथ कटाए घाट स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में दर्शन कर बजरंगबली का आशीर्वाद लिया। इसके पश्चात महापौर श्रीमती सूरी ने मेयर इन काउंसिल सदस्यों एवं उपस्थित श्रद्धालुगणों के साथ बैठकर मंदिर प्रांगण में आयोजित हो रहे भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
निगम कार्यालय में कर्मचारियों के साथ पूजा
महापौर श्रीमती सूरी नगर निगम कार्यालय के हनुमान मंदिर पहुंचकर अधिकारियों कर्मचारियों के साथ मिलकर पूजा-अर्चना की और शहरवासियों के सुख, शांति व समृद्धि की कामना की।इस अवसर पर मेयर इन काउंसिल सदस्य डॉक्टर रमेश सोनी और सुभाष शिबू साहू सहित निगम के अधिकार कर्मचारी श्री गणेश बिचपुरिया, देवी मिश्रा, ओमप्रसाद सोनी, सहित अन्य जनों की उपस्थिति रही।
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी