अजाक्स संघ बड़वारा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम 6 सूत्रीय माँगो को लेकर सौंपा ज्ञापन
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।बड़वारा तहसील मुख्यालय में रविवार के दिन अजाक्स संघ के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम 6 सूत्रीय मांगों को लेकर जिसमें गोरेकल कमेटी के अनुसर पदोन्नति मे आरक्षण दिया जाय,पुरानी पेंशन लागू की जावे, बैकलॉग पद अतिशीघ्र भरे जावे, स्कुल कालेज के छात्रों को छात्रवृत्ति समय पर दिया जावे, आउट सोर्सिंग भर्ती बंद किया जावे जरूरी हो तो उसमे आरक्षण लागू किया जावे एवं अन्य माँगों के निराकरण को लेकर जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह धुर्वे एवं पूर्व अजाक्स जिलाध्यक्ष सोहन लाल चौधरी के उपस्थित में नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुँचकर तहसील अध्यक्ष गुड्डा प्रसाद रैदास के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम से तहसीलदार श्री संदीप सिंह ठाकुर को सौंपा ज्ञापन।
जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह धुर्वे ने बताया कि मांगों का निराकरण नहीं होने पर प्रांतीय आवाहन पर चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान तहसील ब्लॉक अध्यक्ष मंगल सिंह मराबी , जिला कोषाध्यक्ष सुग्रीम मराबी, जिला प्रवक्ता किशन लाल भुमिया, महावीर अहिरवार, कमलेश तेक़ाम, पुनउवा प्रजापति, नरेंद्र अहिरवार, लक्ष्मीकांत कोल, विश्वनाथ दाहिया, शेख मुश्ताक, दीपक चौधरी, रमन रिषब अहिरवार, जयचंद सूर्यवंशी, प्रीतम चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे।
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी