कुठला पुलिस ने की धारदार बका रखे आदतन अपराधी एवं,12 उपद्रवी तत्वो के खिलाफ की गई कड़ी प्रतिवंधात्मक कार्यवाही

 कुठला पुलिस ने की धारदार बका रखे आदतन अपराधी एवं,12 उपद्रवी तत्वो के खिलाफ की गई  कड़ी प्रतिवंधात्मक कार्यवाही

कुठला पुलिस ने की धारदार बका रखे आदतन अपराधी एवं,12 उपद्रवी तत्वो के खिलाफ की गई  कड़ी प्रतिवंधात्मक कार्यवाही

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन (भा0पु0से0) द्वारा क्षेत्र में अमन शांति कायम रखते हुए असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने  प्रभावी कार्यवाहियां किए जाने निर्देशित किया गया है।  निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में कुठला पुलिस द्वारा आपस में विवाद कर। क्षेत्र में अशांति फैलाते पाये जाने पर 12 असामाजिक तत्व 1,कृष्ण केवट उर्फ किशन पिता अशोक केवट उम्र 25 साल निवासी शंकरगढ पहरुआ थाना कुठला,2~गुड्डू पिता गन्नू बर्मन उम्र 28 साल निवासी इन्द्रानगर थाना कुठला,3~क्रांती निषाद पिता सुरेश निषाद उम्र 19 साल निवासी इन्द्रानगर थाना कुठला, 4~मुन्ना चौधरी पिता कंशू चौधरी उम्र 40 साल निवासी कन्हवारा थाना कुठला, 5~राकेश बंशकार पिता कंधीलाल बंशकार उम्र 42 साल निवासी लमतरा थाना कुठला,6~ विनोद कुमार पिता सुखन्दी कोल उम्र 38 साल निवासी जोबी मझगवां थाना कुठला, 7,दिलीप दाहिया पिता कमलेश दाहिया उम्र 24 साल निवासी मतवार पडरिया थाना कुठला, 8,अंकुश कोल पिता विनोद कोल उम्र 19 साल निवासी जोबी मझगवां थाना कुठला, 9~राजा यादव पिता बुद्धू यादव उम्र 18 साल निवसी पिलौंजी थाना कुठला, 10सचिन पाल पिता गनपत पाल उम्र 19 साल निवासी पिलौंजी थाना कुठला, 11विजय कुमार यादव पिता रामसहाय उम्र 30 साल निवासी डिठवारा थाना कुठला,12~ अजय चौधरी पिता रमेश चौधरी उम्र 26 साल निवासी कन्हवारा थाना कुठला, के विरुद्ध शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रतिबंधात्मक कार्यवाही धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गई, नायब तहसीलदार श्री आकाश नामदेव  द्वारा थाना कुठला में उपस्थित होकर सभी  अनावेदको के विरूद्ध फाइनल फाईनल बाउण्ड ओवर की कार्यवाही की गई । कुठला पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र द्वारा उपद्रवी तत्वो को हिदायत दी कि अनावश्यक माहौल खराब न करे यदि उपद्रवी तत्व अपनी हरकतों मे सुधार नही करते है तो उनके विरुद्ध विधि संगत कड़ी  कार्यवाही की जावेगी ।  इसी प्रकार एक अन्य आदतन अपराधी के बारे में दौरान भ्रमण के  सूचना मिली कि नयागांव पुरैनी रोड पर एक व्यक्ति अबैध रूप से बका लिये अपराध घटित करने के उद्देश्य से खडा है जिसकी सूचना पर उनि. विनोद सिंह हमराह स्टाफ एवं गवाहों के नयागांव पहुंचे जहां रोड के किनारे एक व्यक्ति मिला जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने अपना नाम लाला उर्फ मुकेश पिता लोकराज निषाद उम्र 21 साल निवासी इन्द्रानगर थाना कुठला का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से एक धारदार बका नुमा चाकू हाथ में लिये मिला जिसके विरुद्ध थाना कुठला में अप.क्र. 340/25 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपी को आज दिनांक 27.04.25 को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहाँ से माननीय न्यायालय के आदेश से जिला जेल कटनी में दाखिल किया गया है ,,यह आरोपी आदतन रूप से अपराध कर रहा था जिसके विरुद्ध आधा दर्जन से ज्यादा अपराध पहले से दर्ज है।  विशेष भूमिकाः- थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र, उप निरीक्षक के के सिंह,उनि. विनोद सिंह, उप निरीक्षक सौरभ सोनी,सउनि श्यामनारायण सिंह, प्रधान आरक्षक सुनील पाण्डेय, ताहिर खान, उमापति शुक्ला , रामेश्वर सिंह, आरक्षक सत्येद्र, पुष्पेन्द्र, हर्षुल, शिशिर , बाल कृष्ण,एनआरएस राहुल, उमाकांत, उमाकांत एवं अन्य स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही है।

कुठला पुलिस ने की धारदार बका रखे आदतन अपराधी एवं,12 उपद्रवी तत्वो के खिलाफ की गई  कड़ी प्रतिवंधात्मक कार्यवाही

   मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post