थाना न्यू कटनी जंक्शन क्षेत्र में रात्रि में घर कि राह भटकी मिली 07 वर्षीय बालिका को डायल 112/100 एफ आर व्ही ने परिजन से मिलाया

 थाना न्यू कटनी जंक्शन क्षेत्र में रात्रि में घर कि राह भटकी मिली 07 वर्षीय बालिका को डायल 112/100 एफ आर व्ही ने परिजन से मिलाया

थाना न्यू कटनी जंक्शन क्षेत्र में रात्रि में घर कि राह भटकी मिली 07 वर्षीय बालिका को डायल 112/100 एफ आर व्ही ने परिजन से मिलाया

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी। के थाना न्यू कटनी जंक्शन क्षेत्र में प्रेम नगर तिलक कॉलेज के पास एक 07 वर्षीय बालिका मिली है, जो अपने बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे पा रही हैं, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 14-04-2025 को रात्रि 08:30 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल न्यू कटनी जंक्शन थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक माधव साहु पायलेट इन्द्रपाल सिंह ने मौके पर पहुँचकर बालिका को अपने संरक्षण में लेकर आसपास के क्षेत्र में बालिका के बारे में पूछताछ की, डायल-112/100 को जानकारी प्राप्त हुई कि बालिका एस्सार पेट्रोल पंप के पास रहती है ।एफ आर व्ही स्टाफ बालिका को अपने साथ लेकर एस्सार पेट्रोल पंप के पास पहुँचे एवं सत्यापन उपरांत बालिका अनन्या केवट को उसकी माता जी दुर्गे केवट के सुपुर्द किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार बालिका घर से निकल कर रास्ता भटक कर दो किलो मीटर दूर पहुँच गयी थी ।

थाना न्यू कटनी जंक्शन क्षेत्र में रात्रि में घर कि राह भटकी मिली 07 वर्षीय बालिका को डायल 112/100 एफ आर व्ही ने परिजन से मिलाया

   मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post