थाना बरही पुलिस द्वारा 03 गुम इंसान को दस्तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार डेहरिया के मार्गदर्शन में एसडीओपी विजयराघवगढ़ वीरेंद्र धार्वे द्वारा एवं थाना प्रभारी बरही शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में टीम गठिट कर थाना बरही के 1.गुम इंसान क्रमांक 90 / 24 गुमशुदा श्रीमती रोशनी चौधरी पति सुनील चौधरी उम्र 24 साल निवासी गैर तलाई को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया2.गुम इंसान क्रमांक 34 / 25 गुमशुदा अनुज कुमार यादव निवासी ग्राम कुनिया को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया,3. गुम इन्सान क्रमांक 36/25 रानी पिता शिवप्रसाद चौधरी उम्र 19 साल निवासी बुजबूजा थाना बरही को दस्तयाब कर परिजनो के सपुर्ट किया गया।इस संपूर्ण कार्यवाहीं मै थाना प्रभारी बरही शैलेंद्र सिंह यादव, स उ नि देवानंद शर्मा , प्र आर उदय पाल सिंह की विषेश भूमिका रही।
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी