चौकी बस स्टैंड पुलिस,ने अपहृत वालिका को दस्तयाव कर परिजनों के चेहरे पर लौटाई खुशियां
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में आपरेशन मुस्कान के तहत थाना प्रभारी कोतवाली आशीष शर्मा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी बस स्टेण्ड उ.नि. योगेश मिश्रा द्वारा अपनी टीम के साथ दिनांक 19/3/25 से केलवारा फाटक से गुम बालिका को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द कर परिजनों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान।मामले का कुछ इस प्रकार है कि फरियादी हीरालाल आदिवासी पिता स्व. शीतल आदिवासी निवासी केलवारा फाटक चौकी बस स्टेण्ड थाना कोतवाली जिला कटनी का दिनांक 22/3/25 को थाना कोतवाली उपस्थित होकर इस बावत की रिपोर्ट लेख कराया कि इसकी नाबालिक लड़की अर्चना आदिवासी उम्र 15 वर्ष की दिनांक 19/3/25 से घर से बिना बताए कहीं चली गई है जिसकी रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 244/25 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना की गई विवेचना के दौरान चौकी प्रभारी बस स्टेण्ड द्वारा एक टीम गठित कर अपहृत बालिका की पता तालाश हेतु रवाना किया गया जो टीम द्वारा अथक प्रयास कर अपहृत उक्त बालिका को ग्राम पोडी थाना कुठला अंतर्गत से दस्तयाब कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया।सराहनीय योगदान चौकी प्रभारी बस स्टेण्ड उ.नि. योगेश मिश्रा, सउनि बालगोविन्द प्रजापति, प्र.आर. नीरज पाण्डेय, आर. अनमोल सिंह का सराहनीय योगदान रहा।
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी