सीएम के समक्ष मेडिकल इंजीनियरिंग कॉलेज पेयजल बिजली रोजगार पर कांग्रेस का ध्यानाकर्षण की ज्वलंत बहु प्रतीक्षित मांग पूरी करने मुख्यमंत्री को पत्र
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी। मुख्यमंत्री मोहन यादव के कटनी आगमन पर कटनी जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने कलेक्टर दिलीप यादव के माध्यम से पत्र लिखकर कटनी जिले की बहु प्रतीक्षित मांगों एवं समस्याओं को हल करने का आग्रह किया जिसमें प्रमुख रूप से कटनी जिले की बहुप्रतीक्षित मांग शासकीय मेडिकल कॉलेज, शा.इंजीनियरिंग कॉलेज, शा.नर्सिंग कॉलेज की घोषणा का इंतजार आपके कटनी आगमन पर कटनी जिले की जनता कर रही है। यह भी ध्यान आकर्षण आवश्यक है कि जिले से 100 किलोमीटर दूर ही मेडिकल कॉलेज है।कटनी जिले में बेरोजगारों की समस्या पर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षण करते हुए कहा है कटनी जिले में नव स्थापित अदानी एसीसी सीमेंट प्लांट एवं जेके व्हाइट पुट्टी बिरला व्हाइट पुट्टी इत्यादि प्लांट में कटनी जिले शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने हेतु दिशा निर्देश देने की मेहरबानी करें।कांग्रेस जिला अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने कहा है की कटनी शहर की पेयजल समस्या के समाधान हेतु बिलहरी में निर्माणाधीन नर्मदा नहर का पानी नजदीक के कटनी नदी में पहुंचना आवश्यक है पिछले 20 वर्षों से कटनी जिले में बन रही नर्मदा नहर के निर्माण में हो रहे विलंब आपका ध्यान आकर्षण चाहता हूं।कटनी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के अधिकतर ट्रांसफार्मर खराब है जिससे किसान सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं विभाग ट्रांसफार्मर बदलने में असफल है किसान हैरान एवं परेशान है सुधार की अपेक्षा हैकटनी जिले में घटिया खाद एवं बीज विक्रय से किसान ठगा महसूस कर रहा है जिसकी तत्काल जांच की अपेक्षा कटनी जिले की जनता आप से कर रही है ।कटनी देश के प्रमुख रेल जंक्शन रेल यार्ड एवं चार रेलवे स्टेशन वाला एकमात्र रेल जंक्शन है जहां पर ट्रेनों को साफ सफाई हेतु वाशिंग पिट की स्थापना पूर्व के वर्षों में थी जो कई वर्षों से बंद है आपसे आग्रह है कि प्रधानमंत्री जी एवं रेल मंत्री जी से चर्चा कर कर पुराने बंद पड़े वाशिंग पिट का नव निर्माण कर प्रारंभ कराने की कार्रवाई की घोषणा करें जिससे कटनी से महानगरों तक ट्रेन प्रारंभ हो सके।कटनी जिले में गांव-गांव बिक रही अवैध शराब के कारण छात्राओं व महिलाओं को घर से निकलना दूभर हो रहा है कटनी प्रदेश का अवैध शराब,का प्रमुख अड्डा बन गया है।अंत में मुख्यमंत्री मोहन यादव जी से ध्यानाकर्षण पत्र पर सद्भावना पूर्व विचार कर समाधान करने की मेहरबानी करने हेतु आग्रह किया
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी