यातायात थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए बाजार में भ्रमण कर सुरक्षित एवं सुलभ यातायात सुधारने के लिए निरंतर प्रयासरत
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी। पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में यातायात पुलिस लगातार आगामी होली के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए विगत 02-03 दिनों से शहर एवं बाजार क्षेत्र में चाय ठेला,दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान के सामने किए गए अतिक्रमण को हटाने एवं त्योहारी सीजन में शहर एवं बाजार क्षेत्र में आमजन को सुरक्षित एवं सुलभ यातायात उपलब्ध कराने के लिए सतत प्रयास कर रही है इसी क्रम में आज यातायात प्रभारी राहुल पाण्डेय के नेतृत्व में यातायात टीम एवं नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा कपड़ा बाजार, रूई बाजार,सराफा बाजार,कारगिल चौक, खोबा मंडी में स्थानीय लोगों/दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को मुक्त कराते हुए आगामी भविष्य में पुनः इस प्रकार का अतिक्रमण न करने की समझाइश दी गई साथ ही आगामी दिनों में इस प्रकार का अतिक्रमण किए जाने पर संबंधित के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही किए जाने कि भी समझाइश दी गई ।
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी