इंडियन पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल,बरही, में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का किया गया आयोजन

इंडियन पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल,बरही, में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का किया गया आयोजन 

इंडियन पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल,बरही, में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का किया गया आयोजन

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।कार्यक्रम की शुरुआत सर सीवी रमन की छायाचित्र पर दीप प्राजूलन एवं माल्यार्पण के साथ की गई वहीं 2025 की साइंस डे थीम पर विकसित भारत में विज्ञान एवं नवाचार में वैज्ञानिक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना जिसमें विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियाँ संपन्न हुईं। इस अवसर पर पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया, जिसमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence), आधुनिक संचार में उपग्रहों की भूमिका (Role of Satellites in Modern Communication), हवाई जहाज की लैंडिंग (Aeroplane Landing), पदार्थ (Matter), ध्वनि (Sound), ऊर्जा (Energy), गुरुत्वाकर्षण (Gravity), गति (Motion), परमाणु (Atom) आदि विषयों पर प्रस्तुतियाँ दी गईं।इसके साथ ही, शिक्षकों और विद्यार्थियों द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन (Scattering of Light) पर एक प्रयोग भी किया गया। यह प्रयोग नोबेल पुरस्कार विजेता सर सी. वी. रमन (Sir C. V. Raman) द्वारा खोजे गए रमन प्रभाव (Raman Effect) को समझाने के लिए किया गया, जिससे यह ज्ञात हो सके कि समुद्र एवं महासागरों का रंग नीला (Why the Color of Oceans and Seas Appears Blue) क्यों प्रतीत होता है।


इंडियन पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल,बरही, में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का किया गया आयोजन

  मध्य प्देश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post