थाना माधवनगर पुलिस ने चलाया बदमाश और गुंडो पर नजर रखने चेकिंग अभियान, 32 बदमाशो की थाना पर करायी चेकिंग परेड

थाना माधवनगर पुलिस ने चलाया बदमाश और गुंडो पर नजर रखने चेकिंग अभियान, 32 बदमाशो की थाना पर करायी चेकिंग परेड

थाना माधवनगर पुलिस ने चलाया बदमाश और गुंडो पर नजर रखने चेकिंग अभियान, 32 बदमाशो की थाना पर करायी चेकिंग परेड

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।थाना माधवनगर पुलिस ने आगामी होली और धुरेड़ी त्योहार के दौरान अपराध को रोकने और अपराधियों पर अंकुश लगाने और शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन,डॉ संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक,ख्याती मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधवनगर उनि रूपेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में थाना माधवनगर में निगरानी बदमाश और गुंडो को चेकिंग अभियान चलाया गया जिनकी चेकिंग परेड भी थाना माधवनगर में आयोजित की गई। जिसमें थाना क्षेत्र के कुल 32 बदमाश उपस्थित हुए। 

यह बदमाश रहे उपस्थित 

पुलिस थाना माधवनगर व्दारा चलाये गये चेकिंग अभियान में थाना क्षेत्र के कुल 32 बदमाश उपस्थित हुए जिसमें 1. हर्ष उर्फ बेटू यादव, 2. सचिन यादव,3. पवनेश अवस्थी,4.चुंगा कोल,5. विक्रम गोंड,6 पूरन सिंह, 7. सलीम खान, 8. पवन भसानी, 9. बादल वंशकार,10.शनि चौधरी, 11. गणेश प्यासी,12. राजेन्द्र तिवारी, 13.विजय उर्फ बिज्जू लालवानी,14.मोहित उर्फ गुल्ला गर्ग, 15. छोटू उर्फ चंद्रकांत सोनी, 16 दिनेश कोरी, 17. नन्हे उर्फ प्रेमशंकर, 18. राका उर्फ आकाश वंशकार, 19. सत्यप्रकाश बेन, 20.किशोर कुमार छगानी, 21.महेश खत्री, 22. राकेश बली रमानी, 23. भूरा यादव, 24.अशोक यादव, 25.साहिल वंशकार, 26. सुधीर चौधरी, 27. मोहित उर्फ चीकू चौधरी, 28. मनोज उर्फ मुज्जी विश्वकर्मा, 29. अभय उर्फ लंगी चौधरी व अन्य उपस्थित हुए जिनका डोजियर भरा गया एवं त्यौहार दौरान शांति पूर्वक रहने के संबंध में सख्त हिदायत दी गई।बदमाशो की कुंडली खंगाली गई- पुलिस मुख्यालय व्दारा निर्धारित बदमाशों की कुंडली का नाम ही डोजियर फॉर्म है जिसमें बदमाश के जीवन से जुडी सम्पूर्ण जानकारी होती है जिसमें उसके जन्म, रिश्ते, साथी अपराधी, अपराध का तरीका व अपराध की कुंडली होती है। इससे पुलिस को किसी भी घटना की जाँच में आसानी होती है और आरोपी तक पहुँचने में मदद मिलती है।

बदमाशो की गतिविधियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही माधवनगर पुलिस से बदमाशों के आपराधिक वृत्त व सक्रियता एवं वर्तमान होली, धुरेड़ी के त्यौहार में समाजिक शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना पर आयोजित चेकिंग परेड दौरान सभी को कडे शब्दो में अपराध से दूर रहने एवं समाज की मुख्य धारा से जुड़ने की चेतावनी के साथ शांति पूर्वक त्यौहार के लिए सभी को प्रतिबंधित करने हेतु 126/135, 129 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही भी की है। जिससे बदमाशो पर अंकुश लगाया जा सके। 

त्योहारी सुरक्षा अभियान

थाना माधवनगर पुलिस व्दारा होली और धुरेड़ी त्योहार के दौरान जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इस कार्यवाही से पुलिस की सक्रियता और त्योहारी सुरक्षा अभियान की गंभीरता स्पष्ट होती है। माधवनगर पुलिस की यह कार्रवाई निश्चित रूप से अपराधियों के लिए एक चेतावनी है और आम जनता में सुरक्षा का भरोसा बढ़ाएगी।  थाना माधवनगर पुलिस की इस कार्यवाही में वरिष्ट अधिकारीगण के निर्देशन मार्गदर्शन में उनि उपेन्द्र राजपूत के कुशल नेतृत्व में उनि दीपू सिंह कुशवाह,उप निरी दिनेश करोसिया ,उप निरी राकेश पटेल,सउनि राजेश बागरी, यज्ञनारायण सिंह, प्रआर0 श्रीकान्त सेन, पवन सिंह परिहार, दान बहादुर सिंह, नीलेन्द्र गौतम, आशीष सेन, आरक्षक लोकेन्द्र सिंह, राघवेन्द्र, अनूप सिंह, विनोद विश्वकर्मा, अर्जुन सिंह, राकेश साहू की सराहनीय भूमिका रही है।


थाना माधवनगर पुलिस ने चलाया बदमाश और गुंडो पर नजर रखने चेकिंग अभियान, 32 बदमाशो की थाना पर करायी चेकिंग परेड

 मध्यप्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post