सिलौंडी कन्या स्कूल स्कूल में 12 वी में टॉप करने वाली छात्रा पूनम राय को स्कूटी मिली

 सिलौंडी कन्या स्कूल स्कूल में 12 वी में टॉप करने वाली छात्रा पूनम  राय को स्कूटी मिली

सिलौंडी कन्या स्कूल स्कूल में 12 वी में टॉप करने वाली छात्रा पूनम  राय को स्कूटी मिली

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।शासन की योजना अनुसार विद्यालय में टाप करने वाली छात्रा को स्कूटी दी गई, एवं अन्य 25 छात्राओं को 75 प्रतिशत से अधिक लाने पर लैपटाप की राशि छात्राओं के खाते में  शासन द्वारा प्रदान की गई।सिलौंडी शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल में टॉप करने वाली पूनम राय पिता शशिकांत राय को  स्कूटी भाजयुमो जिला सह मीडिया प्रभारी अमित राय, मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी, सरपंच पंचों माझी, उपसरपंच राहुल राय, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रशांत राय के मुख्य अतिथि में प्रदान की गई। समाज के 92 वर्षीय वरिष्ठ रजनीकांत राय संबोधित करते हुए योजना के उद्देश्य के बारे में बतलाया इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य विशाल वरकडे, रवि अवस्थी, जीवन सिंह बागरी , संतोष बर्मन, राज किशोर राय तुलसी नामदेव, अशोक हल्दकार श्वेता जैन,सत्य प्रकाश तंतुवाय, सुनील बैरागी, शरद गुप्ता, वृंद सिंह उद्दे, अंकित बागरी, गोरेलाल वरकड़े, के सी सोनी, रश्मि बागड़ी, पुष्पा साहू, मेघा राय  सहित स्कूल स्टाफ की उपस्थिति रही है।

सिलौंडी कन्या स्कूल स्कूल में 12 वी में टॉप करने वाली छात्रा पूनम  राय को स्कूटी मिली

   मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post