संकल्प ही सफलता का एक मात्र मार्ग,धीरेंद्र बहादुर सिंह विधायक बड़वारा।।शास.माध्य.शाला शाहपुर में छात्रों को दिये सफल होने के मंत्र।
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।बड़वारा विधानसभा के कटनी जनपद के शास.एकी.माध्यमिक विद्यालय शाहपुर में पहुंचे माननीय विधायक बड़वारा धीरेंद्र बहादुर सिंह ने विद्यालय में कक्षाओं में जाकर छात्रों से प्रश्न पूछे,छात्रों के उत्तर से खुश हुवे एवं स्वम् छात्र,छात्राओ को पढ़ाया भी उनके द्वारा सामाजिक विज्ञान के मानव संसाधन पाठ के बच्चों से प्रश्न किया गया जिसका छात्रों ने जवाब भी दिया ततपश्चात विधायक जी स्वम् छात्रों को पढ़ाया एवं बच्चों को,कहा कि कठिन से कठिन फिल्मी गीत हमें लय ताल बद्ध से याद हो जाता है तो उसी तरह कठिन से कठिन प्रश्न भी उसी तरह याद करें आगे उन्होनें कहा कि हमेशा याद रखें कि हम ग्रामीण क्षेत्रों निवासियों के पास विकल्प नहीं होते हमे सफलता के लिए दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ना होगा इसलिये मन लगाकर पढ़ाई करें, साथ ही विद्यालय की स्वच्छता, रख रखाव एवं अनुशासन की प्रशंसा की और छात्र,शिक्षको को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु अभिप्रेरित किया।इसके पूर्व विद्यालय आगमन पर विद्यालय प्रभारी रमाशंकर तिवारी द्वारा माननीय विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह,मंडल अध्यक्ष देवरी हटाई नितिन पांडेय जी का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया तथा विद्यालय की समस्त जानकारियों से अवगत कराया,छात्र छात्रों ने भी तिलक लगाकर स्वागत किया,छात्रों ने अपने बीच विधायक जी को पाकर अत्यंत खुश हुवे माननीय विधायक भी संक्षिप्त समय मे बच्चों को अपना बना लिया।माननीय विधायक ने विद्यालय प्रभारी रमाशंकर तिवारी से विद्यालय की आवश्यकता, समस्याओं पर भी जानकारी ली एवं कहा आप पूरी दृढ़ता,दक्षता से कार्य करें किसी भी समस्या की जानकारी से हमे अवगत करावे,माननीय विधायक विद्यालय के शिक्षक देवेंद्र कुलहरा, पंकज पँवार, अजय त्रिपाठी, अभिनय मिश्रा, दिनेश्वर पटले सभी शिक्षको से परिचय प्राप्त किया एवं उत्साहवर्धित कर दायित्व निर्वहन में शिक्षको और बेहतर करने की प्रेरणा प्रदान की।इस अवसर पर ग्राम शाहपुर सरपंच,शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष उमा रजक,एवं सदस्य,प्रशांत कोका शुक्ला,वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश पांडे,संजय गौतम,पंकज बर्मन,शम्भूदत्त तिवारी, आर्यन सोनी,कमलेश हल्दकार, मौजी लाल हल्दकारबबलू मौर्य आदि अन्य जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी