कटनी स्थित बरगवा,में सीवर लाइन का काम धीमी गति से चलने पर व्यापारी एवं जनमानस को हो रही परेशानी
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।लगभग महीने भर से ज्यादा होने जा रहा है सीवर लाइन का काम बरगवां डन मार्केट के सामने से चालू है दोनों तरफ से हाईवे रोड बंद कर दिया गया है जिसके चलते,बार-बार ट्रैफिक जाम हो जाता है प्रकाश की व्यवस्था भी बहुत कम है बहुत धीमी गति से काम चल रहा है काम भी एक धीमी गति,से काम हो रहा है कई बार गाड़ियां धोखे से उसे रोड पर चली जाती हैं और गढ़ों में जाकर फंस जाती है जिला प्रशासन से नगर सरकार से इससे पूर्व भी निवेदन कर चुके हैं उन्हें एक बार आग्रह करते हैं कि कृपया इस और विशेष ध्यान दें वहां के छोटे-मोटे सभी व्यापारियों का व्यापार खत्म हो गया है धूल डस्ट से जनमानस बीमार हो रहा हैजिला प्रशासन से राजा जगबानी ने पत्र के माध्यम से निवेदन किया है जल्द से जल्द सिविल लाइन का काम पूरा करवा ताकि जनमानस को आने-जाने में किसी भी तरह की कोई असुविधा न हो घटिया काम पर रोक लगे ताकि किसी भी तरह की अनहोनी ना हो सके राजा जगवानी कार्यकारी अध्यक्ष शहर जिला कांग्रेस कमेटी कटनी मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्याम लाल सूर्यवंशी

