विद्यालोक फाउंडेशन महाकुंभ सेवा अभियान महाकुंभ यात्रियों को निःशुल्क भोजन वितरण सेवा
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी। बड़ेरा टर्निंग, रीवा रोड: प्रयागराज महाकुंभ की यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के लिए विद्यालोक सेवा फाउंडेशन द्वारा बड़ेरा टर्निंग, रीवा रोड, कटनी पर लगातार चार दिनों से निःशुल्क भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इस सेवा कार्य की शुरुआत ,डब्बू वर्मा द्वारा की गई,जिसे अब और भी सेवा भावी साथियों का सहयोग मिल रहा है।इस अभियान में चित्रांश वर्मा, विजय पटेल, गोविंद तिवारी, रंजन पटेल और विजय बघेल का भी विशेष योगदान रहा है। इनके समर्पण से हजारों श्रद्धालु हाईवे पर रुककर प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं, जिससे उनकी महाकुंभ यात्रा सुखद और मंगलमय बनी रहे।भंडारे में श्रद्धालुओं के लिए सात्त्विक भोजन, पूड़ी-सब्जी, खिचड़ी, प्रसाद आदि की व्यवस्था की गई है। स्थानीय लोगों और समाजसेवियों का भी इस अभियान में भरपूर समर्थन मिल रहा है।विद्यालोक सेवा फाउंडेशन के इस पुण्य कार्य की हर तरफ सराहना हो रही है। संस्था का संकल्प है कि सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है, और इसी उद्देश्य से यह सेवा निरंतर जारी रहेगी।
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी

