पुलिस अधीक्षकअभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में थाना एनकेजे,के जिला बदर के आरोपी को प्रतिबंधित क्षेत्र में घूमते पाए जाने पर किया गिरफ्तार
मध्य प्रदेश समाचारन्यूज़कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के नेतृत्व में लगातार फरार आरोपियों वारंटियों, जिला बदर के आरोपियों पर निगरानी रखने और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए निर्देशित किया गया है जिस अनुपालन में ही क्षेत्र मैं लगातार मुखबिर तंत्र सक्रिय कर सतत निगरानी रखी जा रही है इसी तारतम्य में दिनांक 26.2.2025 को थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में लगातार भ्रमण कर अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है,जो दौरान भ्रमण मुखबिर से सूचना मिली कि थाना एनकेजेअंतर्गत ग्राम कटंगी कला का निवासी राजेश कुमार चौधरी उर्फ अग्गड, कटंगी कला में देखा गया है जो प्राप्त सूचना पर कार्रवाई हेतु टीम मौके पर रवाना की गई जो जिला बदर का आरोपी राजेश कुमार चौधरी उर्फ अग्गड चौधरी पिता शम्भू चौधरी उम्र 45 साल नि. कटंगीकला थाना एनकेजे कटनी कटंगीकला में उपस्थित पाया गया जिसे मौके पर मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14, 223 बीएनएस के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय कटनी के समक्ष पेश किया गया।इस सराहनीय कार्य में इनकी रही, भूमिका ,उप निरी अनिल यादव थाना प्रभारी एनकेजे सउनि सहपाल परतेती, सउनि मनोज कुडापे, प्रआर 190 प्रहलाद सैयाम, प्रआर 278 आरिफ हुसैन की अहम भूमिका रही।
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी

