बका लेकर घूम रहे संदिग्ध व्यक्ति को चौकी प्रभारी निवार ने दबोचा, एवंअवैध हथियार लेकर घूमने वालो पर कशा शिंकजा
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी। पुलिस अधीक्षक,अभिजीत रंजन के निर्देशन एवं डॉ. संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक तथा अनूप सिंह थाना प्रभारी माधव नगर के मार्ग दर्शन में दुर्गेश तिवारी उप निरीक्षक के नेतृत्व में गुण्डा बदमाशो पर कडी कार्यवाही करने हेतू अभियान चलाया जा रहा है पुलिस अधीक्षक,के द्वारा अवैध गतिविधियों को रोकने एंव विधिसम्मत कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था जिसके लिए माधवनगर पुलिस द्वारा लगातार अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत बनाने का कार्य किया और जैसे ही मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम निवार पहाडी बिचुआ रोड नायक डेरी के पास एक लडका अवैध रूप से बका लिये हुये महुआ के पेड के नीचे किसी बारदात को करने के इरादे से घूम रहा है सूचना की तस्दीक हेतू चौकी निवार के स्टाफ के हमराह लेकर ग्राम निवार पहाडी बिचुआ रोड नायक डेरी के पास सूचना की तस्दीक किया जो महुआ के पेड के नीचे एक लडका दिखा जो पुलिस को देख कर छिपने का प्रयास किया जिसकी घेरा बंदी कर पकडा जो संदिग्ध लग रहा था जिससे नाम पता पूछा गया जो अपना नाम अंकुश राठौर पिता ओमप्रकाश राठौर उम्र 23 साल निवासी विवेकानंद वार्ड न. 37, ललित की दुकान के सामने, लखेरा थाना रंगनाथनगर जिला कटनी का रहने वाला बताया जिसकी जामा तलाशी लेने पर दाहिने तरफ कमर में एक बका रखे मिला जिससे वका रखने के संबध में दस्तावेज मांगे गये जो कोई दस्तावेज पेश नही किया मौके पर आरोपी के कब्जे से एक बका जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी को समक्ष गवाहो के विधिवत गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया जाता है। सराहनीय भूमिका अनूप सिंह ठाकुर निरीक्षक थाना प्रभारी माधवनगर,उप निरीक्षक दुर्गेश तिवारी चौकी प्रभारी निवार, सउनि0 रमाकांत दुबे प्रआर0 68 मनीष कुमार , क्र0 352 अरविन्द कुशवाहा, की सराहनी भूमिका रही ।
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी