अपहृत नाबालिक को माधवनगर पुलिस ने मुम्बई से किया दस्तयाब,अपहृता से बलात्कार करने वाला आरोपी भी गिरफ्तार

अपहृत नाबालिक को माधवनगर पुलिस ने मुम्बई से किया दस्तयाब,अपहृता से बलात्कार करने वाला  आरोपी भी गिरफ्तार

अपहृत नाबालिक को माधवनगर पुलिस ने मुम्बई से किया दस्तयाब,अपहृता से बलात्कार करने वाला  आरोपी भी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी। अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, डॉ संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक,ख्याती मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उनि रूपेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में थाना माधवनगर पुलिस ने नाबालिक को दस्तयाब करने एवं अपहृता को बहला फुसलाकर अपहरण कर बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। थाना माधवनगर पुलिस ने 15 वर्ष की अपहृत किशोरी को मुम्बई से दस्तयाब किया एवं उसका अपहरण कर मुम्बई ले जाकर बलात्कार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी व्दारा पड़ोस मे रहने दौरान नाबालिक किशोरी से पहले जान पहचान बनायी फिर उसे बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर मुम्बई भाग गया और नाबालिक का  देहिक शोषण कर नाबालिक के साथ कई बार बलात्कार किया। मामले में विवेचना द्वारान बलात्कार एवं पॉक्सो एक्ट की धाराओं का इजाफा किया गया है।

घटना का विवरणः- घटना करीबन 01 माह पुरानी है नाबालिक माधवनगर अंतर्गत अपने परिवार के साथ घर पर थी तभी उसका पिता घर से मार्केट गया और वापस आया तो उसकी नाबालिक लड़की घर पर नही थी तब उसके पिता ने थाना माधवनगर में बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज जिस पर थाना माधवनगर में नाबालिक को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाने की रिपोर्ट पर अप. क्रं. 07/25 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना,माधवनगर में अपराध कायमी दिनांक 02/01/25  से अपहृता एवं अज्ञात आरोपी की   तलाश पुलिस निरंतर जिला कटनी एवं सीमावर्ती जिलो के साथ साथ अन्य प्रदेशों में भी लगातार तलाश कर रही थी, जिसे मुखबिर सूचना व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर अपहृता को मुम्बई से उनि दीपू कुशवाह व्दारा दस्तयाब किया गया है तथा अपहृता व्दारा अपने कथन में आरोपी व्दारा प्रेम जाल में फंसाकर अपहरण कर ले जाना और बलात्कार करने की बात बताने पर पुलिस व्दारा आरोपी शिवम वंशकार पिता गोविंद वंशकार उम्र 23 साल निवासी बंगला लाईन थाना माधवनगर जिला कटनी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है।  जिसे कार्यवाही उपरांत माननीय न्यायालय कटनी पेश किया जाना है। इस कार्य में इनकी रही सराहनीय भूमिका, थाना माधवनगर पुलिस की इस कार्यवाही में वरिष्ट अधिकारीगण के निर्देशन मार्गदर्शन में उनि रूपेंद्र राजपूत के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक दीपू कुशवाह, आरक्षक भानू सिंह, उमाकांत तिवारी, प्रधान आरक्षक आशीष श्रीवास की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं।

अपहृत नाबालिक को माधवनगर पुलिस ने मुम्बई से किया दस्तयाब,अपहृता से बलात्कार करने वाला  आरोपी भी गिरफ्तार

    मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post