पथवारी रेलवे अंडर ब्रिज बना खतरनाक हादसा एवं जाम का स्थान
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।समाजसेवी गणेशपुरी गोस्वामी ने बताया कि यह जाम आम बात है यह आज से नहीं कम से कम दो-तीन साल से लगातार बना ही रहता है सौभाग्य की बात तो यह है कि यहां पर अल्ट्राटेक सीमेंट पुट्टी प्लांट होने के कारण अल्ट्राटेक की माध्यम से अपनी जेसीबी या अन्य उपकरण भेज कर जाम को खुलवा दिया जाता है जिस कारण से उनका नुकसान ना हो नहीं तो एक बार जाम लग जाए तो 24 36 घंटे लगातार बना रहे कभी बरसात में पानी भर जाना तो कभी रोड में भारी भरकम गड्ढे हो जाना आम बात है मैं स्वयं कम से कम तीन बार रेलवे डीआरएम साहब को इस विषय पर अवगत कराया लेकिन रेलवे प्रशासन के द्वारा छुटपुट ठेकेदारों से काम में लीपापोती करवा दिया जाता है इस समय बच्चों के पेपर चल रहे हैं बच्चों की स्कूली बस फस जा रही हैं एक-एक घंटे दो-दो घंटे बच्चे एग्जाम में फंसे रह जाते हैं जरा सोचिए इनके भविष्य का क्या होगा बाकी तो क्षेत्रीय पब्लिक इस समस्या से जूझ ही रही है
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी

