सबके दिलों में राज करने वाले,भाजपा नेता,अखिल पांडे द्वारा रक्तदान कर, पीड़ित व्यक्ति की मदद
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी। क्षेत्र वासियों के लिए हर वक्त सुख एवं दुख,में खड़े रहने वाले लोकप्रिय नेताइस् कथन् को हमारे ग्रामीण क्षेत्र के युवा भाजपा नेता अखिल पाण्डेय ने चरितार्थ करके दिखाया है जो कि हर वर्ग समाज के लोगो की तकलीफ परेशानी मे हर समय उपलब्ध रहकर समाधान करते है साथ ही ग्रामीण अंचल के लोगो के लिए अनेको बार रकदान करके लोगो के जीवन को बचाने का का काम किया है ऐसा ही उदाहरण आज फिर देखने को मिला जब क्षेत्र के ही बिचुआ निवासी रविन्द्र हल्दकार जो की लम्बे समय से बीमार चल रहे जिनको डॉक्टर ने खून् की कमी बताया यह बात जैसे ही ग्राम के लोगो ने अखिल भैया को बताई वे स्वयम् ही अस्पताल पहुंच कर रकदान कर बैठे।अखिल भैया आपके इसी स्वभाव व व्यवहार ने लोगो के दिल मे जगह बनायीं है।क्षेत्रवासियों ने इस सराहनीय कार्य को देखते हुए श्री पांडे का तहे दिल से धन्यवाद दिया
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी