वीरभद्र धाम ग्राम बिचुआ में वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित होगी एक दिवसीय,श्री राम कथा
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी। भगवान श्री वीरभद्र धाम बिचुआ में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी धार्मिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन ग्राम पंचायत बिचुआ में आयोजित मीटिंग में वीरभद्र धाम समिति के सदस्यों एवं वरिष्ठ नगरों की उपस्थिति में परामर्श कर यह तय किया गया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम का आयोजन करना है जिसकी रूपरेखा बनाकरकार्यक्रम करना तय हुआ है सुबह 6:30 से भगवान श्री वीरभद्र धाम का पूजन सुबह 7:00 से संगीत में अखंड मानस पाठ श्री रामचरितमानस एवं पूर्ण आहुति हवन 7:30 बजे से विधिपूर्वक कन्या भोजन के बाद,विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है जिस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पत्राचार के माध्यम से जिले के समस्त धार्मिक प्रेमियों,से आने की अपील की गई है आकर संतों की अमृतवाणी का रसपान कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करें
आयोजक समस्त ग्रामवासी
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी

