थाना स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा किया जुआरियो के खिलाफ प्रहार

 थाना स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा किया जुआरियो के खिलाफ प्रहार  
  

थाना स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा किया जुआरियो के खिलाफ प्रहार

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।पुलिस अधीक्षक  अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, एसडीओपी प्रभात कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अखलेश दाहिया द्वारा दिनांक 18.02.25 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सुखचैन चक्रवर्ती के घर के बाहर शारदा मंदिर के पीछे ग्राम तेवरी मे कुछ लोग रूपये-पैसो का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है , सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई  सुखचैन चक्रवर्ती के घर के बाहर शारदा मंदिर के पीछे ग्राम तेवरी देखा कि कुछ लोग जुआ खेल रहे तब घेराबंदी किया जो जुआडी  01. रामकिशोर पिता पहलादी बसोर उम्र 33 साल  02 नीरज पिता ज्वाला प्रसाद मिश्रा उम्र 51 साल , 03 जिया लाल पिता गोला आदिवासी उम्र 45 साल निवासी बिचुआ थाना को घेराबंदी कर तास पत्‍तो से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पकडा गया जिनके फड एवं पास  2150 /- रूपये एवं 52 तास पत्‍ते , 02 मोबाईल एवं 03 मोटर सायकिल जप्‍त करते हुये आरोपियो के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्‍ट, 49 बी एन एस के तहत कार्यवाही की गई । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अखलेश दाहिया, सउनि बृजेन्द्र उरमलिया , प्र.आर. तेज प्रकाश सिंह , आर आशीष पटेल. मनीष पटेल ,सोने सिंह ,बृजेश सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।

थाना स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा किया जुआरियो के खिलाफ प्रहार

   मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post