विजयराघवगढ़ पुलिस को आपरेशन मुस्कान के तहत मिली सफलता,नाबालिंग बालिका सकुशल दस्तयाब, कर किया परिजनों के सुपुर्द
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. संतोष डेहरिया व अनुविभागीय अधिकारी,वीरेन्द्र धार्वे के मार्गदर्शन में निरीक्षक रीतेश शर्मा थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ की पुलिस टीम ने आपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिंग बालिका को किया दस्तयाब।कार्यवाही का विवरण - घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक, 07/02/2025 को ग्राम भैंसवाही थाना विजयराघवगढ़ निवासी जियालाल भुमिया की नाबालिंग लड़की घर से बिना बताये कहीं चले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 55/25 खण्ड 137 (2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला रजिस्टर्ड कर निरीक्षक रीतेश शर्मा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन पर तत्काल नाबालिंग बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु पुलिस टीम तैयार की गई, लगातार भरसक प्रयास कर। दिनांक,12/02/2025 को नाबालिंग बच्ची की सकुशल दस्तयाबी कर नाबालिंग बालिका को सकुशल उसके पिता के सुपुर्द किया गया।उक्त कार्यवाही में - निरीक्षक रीतेश शर्मा थाना प्रभारी विजयराघवगढ़, उनि अश्वनी यादव, प्रधान आरक्षक मुकेश परस्ते, आरक्षक (सायवर) अमित श्री-पाल, आरक्षक नीतेश सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्याम लाल सूर्यवंशी