बरही ग्राम के सिंगौड़ी में बड़े धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की,648वी, जयंती

बरही ग्राम के सिंगौड़ी में बड़े धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की,648वी, जयंती

बरही ग्राम के सिंगौड़ी में बड़े धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की,648वी, जयंती

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।कार्यक्रम की शुरुआत बरही गुरुद्वारा रविदास मंदिर से शोभा यात्रा एवं पूजन अर्चन के साथ हुई वही ग्राम सिंगौड़ी में भव्य शोभा यात्रा एवं ध्वज वंदना और सामूहिक स्वर में आरती गायन के साथ की गई जिसमें सिंगौड़ी गुरुद्वारा के संत मुल्लू दास महाराज के मार्गदर्शन में मुख्य अतिथि के रूप में आरएस जायसवाल (कामता )डायरेक्टर इंडियन पब्लिक स्कूल बरही रहे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा तरुणाई भैया राहुल चौधरी ने की कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में रामलाल चौधरी पूर्व सरपंच धवाइयां, वंश स्वरूप चौधरी संवाददाता एम पी ग्रामीण न्यूज़ एम यल अहिरवार शिक्षक कटनी, आर यस रैदास कटनी, माधव प्रसाद चौधरी एडवोकेट, राघवेंद्र सिंह बड़वारा संजय सिंह परस्ते निपानिया,अशोक बंसल देवरा कला, सूर्यभान सिंह मरावी गुलाब दास जी शिक्षक,  किशोरी लाल जी शिक्षक, बसोरी लाल जी कॉन्टैक्टर ,अमित चौधरी बरही, विजय चौधरी कटनी रहे, जयंती अवसर पर मुख्य अतिथि डायरेक्टर आर्य जायसवाल ने संत शिरोमणि रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संत महापुरुषों ने पूरे विश्व के कल्याण के लिए कार्य किया है हमें भी उनके बताए मार्ग पर चलकर  युवाओं को अपने गांव क्षेत्र और पूरे भारत की उन्नति के लिए भारतवर्ष को विश्व का सिरमौर बनने विश्व कल्याण के लिए ईमानदारी से  कार्य करने की आवश्यकता है कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहित चौधरी रोहित साकेत विनोद साकेत संजय चौधरी अमित चौधरी अजय चौधरी गोविंद प्रसाद कैलाश सत्येंद्र प्रतापी अभिषेक सूर्यवंशी रवि नीरज सतनामी अनिल यश सतनामी सुमित  सुमित जाटव गोहावल, लाल प्रसाद प्रेम नगर नरेश प्रसाद पड़रिया नंदीलाल गोहावल मिठाई लाल चौधरी बरही, दशरथ प्रसाद चौधरी संतोष चौधरी अमृतलाल सिंह गौरी सुंदरलाल कुंदरेही अमित चौधरी बंजारी विजय चौधरी राजकुमार रिशु उमरिया बकेली दीपक प्रेम नगर कटनी, सुनील  संदीप डीघी, चौधरी एवं सैकड़ो की तादाद में संत रविदास के  अनुयाई उपस्थित रहे कार्यक्रम का समापन भोजन भंडारा के  और सायंकालीन संध्या आरती के साथ हुआ।

बरही ग्राम के सिंगौड़ी में बड़े धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की,648वी, जयंती

  मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी



Post a Comment (0)
Previous Post Next Post