600 नवीन अधिवक्ताओं को किया नामांकित नगर आगमन पर आर के सी सैनी एवं परिषद के पदाधिकारी गणों का किया जाएगा भव्य स्वागत

 600 नवीन अधिवक्ताओं को किया नामांकित नगर आगमन पर आर के सी सैनी एवं परिषद के पदाधिकारी गणों का किया जाएगा भव्य स्वागत

600 नवीन अधिवक्ताओं को किया नामांकित नगर आगमन पर आर के सी सैनी एवं परिषद के पदाधिकारी गणों का किया जाएगा भव्य स्वागत

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद शिकायत निवारण समिति की जिला प्रतिनिधि एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज ने जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया की विगत दिवस मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद की नामांकन समिति ए की बैठक आयोजित हुई जिसमे मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के उपाध्यक्ष व कटनी मंडला प्रभारी श्री आर के सिंह सैनी जी व राज्य अधिवक्ता परिषद के कोषाध्यक्ष मनीष तिवारी ने अधिवक्ताओं के हितार्थ कार्य करते हुए नवीन अधिवक्ता बनाने हेतु प्रदेश भर से आए लगभग 600 आवेदन पत्रों पर अपने हस्ताक्षर से पंजीयन की मुहर लगाकर नव अधिवक्ताओं को नामांकित किया और पुनः विधि व्यवसाय प्रारंभ करने वाले 6 अधिवक्तागणों को रिजमसन कर सनद बहाल की। मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के उपाध्यक्ष व कटनी मंडला प्रभारी श्री आर के सिंह सैनी जी ने नव अधिवक्ता के हितार्थ यह भी सलाह दी है कि परिषद के नियम 145 के अंतर्गत नवीन अधिवक्ताओं को परिषद से मान्यता प्राप्त है उन अधिवक्ताओं को अधिवक्ता संघो में नामांकन 3 महीने के अंदर सदस्य्ता लेना अनिवार्य है नहीं तो उनको परिषद से कोई मेडिकल क्लेम,मृत्यु दावा क्लेम व कोई भी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रहना पड़ेगा साथ ही सैनी जी ने कहा की अधिवक्ताओं को ऑनलाइन डिक्लेरेशन फॉर्म भरना भी अनिवार्य है जब तक ऑनलाइन डिक्लेरेशन फॉर्म नहीं भरा जाता है जब तक नव अधिवक्ता नॉन प्रैक्टिशनर की श्रेणी में आता है। इस अवसर पर परिषद की कार्यकारी सचिव श्रीमती गीता शुक्ला, नामांकन प्रभारी श्री देवेंद्र पांडेय व अंकित सेन भी उपस्थित रहे। मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद शिकायत निवारण समिति की जिला प्रतिनिधि एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज ने बताया की मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के उपाध्यक्ष व कटनी मंडला प्रभारी श्री आर के सिंह सैनी जी व परिषद पदाधिकारी द्वारा लिए गए इस निर्णय से सभी नवीन अधिवक्ताओं को विधि जगत में उनके उज्जवल भविष्य की कामना व एडवोकेट सनत परोहा, अंतु पांडेय, संजय चतुर्वेदी, अक्षय बजाज, राजेश सिंह, हिमांशु शर्मा, संदीप विश्वास, कमलापति तिवारी,विपिन चक्रवर्ती,श्रीकांत श्रीवास्तव,माहि विश्वकर्मा,शीतल पटेल,शैल्या प्यासी,आकाश उइके,आयुष सोनी,अभिषेक सोनी,अभिनेष नामदेव,नीलेश निषाद, आकाश बर्मन,रौशनी पटेल,पूनम पटेल,अनुराग गुप्ता,सभया दुबे,मंगल जीत सिंह,अनुभव रावत, सुलेखा पटेल,निगार खान, फातमा खातून, वह अन्य अधिवक्ताओं के बीच भारी हर्ष व्याप्त है साथ ही मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के उपाध्यक्ष व कटनी मंडला प्रभारी श्री आर के सिंह सैनी जी व अन्य प्रदेश अधिकारियो द्वारा कटनी नगर आगमन पर भव्य स्वागत किया जायेगा।

600 नवीन अधिवक्ताओं को किया नामांकित नगर आगमन पर आर के सी सैनी एवं परिषद के पदाधिकारी गणों का किया जाएगा भव्य स्वागत

    मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी



Post a Comment (0)
Previous Post Next Post