नगर निगम कटनी कार्यालय परिसर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह का आयोजन 20 फरवरी को,निगमायुक्त श्री दुबे ने अधिकारी,कर्मचारियों को समय-सीमा में व्यवस्थाएं पूर्ण कराने के दिए निर्देश
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़,कटनी ( 17 फरवरी ) मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह का आयोजन गुरुवार 20 फरवरी को नगर पालिक निगम कटनी कार्यालय परिसर मंे प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे ने इस संबंध में एक आदेश जारी कर श्री पवन कुमार अहिरवार उपायुक्त और अनिल जायसवाल प्र.सहायक यंत्री को सामूहिक विवाह आयोजन की संपूर्ण व्यवस्थाओं को अपने मार्गदर्शन में पूर्ण कराने का दायित्व सौंपा है। निगमायुक्त श्री दुबे ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह से संबंधित पात्र वर-वधु के विवाह संपादन, प्रमाण पत्र एवं चेक वितरण,आवश्यक बैठक व्यवस्था,भोजन एवं पेयजल व्यवस्था, पूजन सामग्री,फूल माला,आवश्यकतानुसार टेंट एवं माईक व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल एवं आसपास व पहुंच मार्गाे की साफ-सफाई, मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था, कीटनाशक दवा का छिडकाव सहित सामूहिक विवाह संपादन हेतु अन्य समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु 40 अधिकारी एवं कर्मचारियों को दायित्व सौंपे है।निगमायुक्त श्री दुबे ने अधिकारियों को वर- वधु के परिजनों के ठहरने एवं चेंजिंग रूम हेतु दो कमरे रिक्त कराकर आवश्यक व्यवस्था पूर्ण कराने सहित जनप्रतिनिधियों एवं वार्ड पार्षदों, जनप्रतिनिधियों, को ससम्मान आमंत्रित करने हेतु निर्देशित किया है।
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी

