नेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा का सफल आयोजन एवं समापन।(NAS परीक्षा 2024 EPES शाहपुर)
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय एवं म.प्र.सरकार द्वारा विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के सीखने के स्तर का आंकलन,मूल्यांकन,शैक्षणिक गुणवत्ता का पता लगाने एवं सुधार हेतु राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे (नेशनल अचीवमेंट परीक्षा NAS) का आयोजन संपूर्ण देश,प्रदेश की तरह कटनी जिले में भी किया गया,जिले में कक्षा तीन के परीक्षा केन्दों में जिले में 41,विकास खंड में 15 एवं जनशिक्षा केंद्र पिपरौध में एक मात्र केंद्र शास.एकी.माध्य.विद्या.शाहपुर में उक्त परीक्षा का आयोजन प्रातः 9 बजे से किया गया।केंद्रीय विद्या.ओ.एफ.कटनी के व्याख्याता श्री लक्ष्मी यादव आब्जर्वर एवं शुभी मेहरा एफ आई डाइट कटनी द्वारा विधिवत परीक्षा आयोजित की एवं परीक्षा बाद प्रश्नपत्र एवं ओ एम आर शीट को लिफाफे को शीलबंद कर NAS परीक्षा का समापन हुआ आब्जर्वर श्री यादव विद्यालय की साफ सफाई,अनुशासन एवं बैठक व्यवस्था से संतुष्ट हुवे एवं सराहना व्यक्ति की।इस संपूर्ण कार्यवाही एवं परीक्षा कार्य मे विद्या प्रभारी रमाशंकर तिवारी सहित समस्त शिक्षको ने आब्जर्वर एवं एफ आई के कार्य मे सहभागिता प्रदान की।नेशनल अचीवमेंट सर्वे परीक्षा में विद्यालय प्रभारी रमाशंकर तिवारी, देवेंद्र कुलहरा,पंकज,पंवार, अजय त्रिपाठी, अभिनय मिश्रा, दिनेश्वर पटले,सुश्री मेहर खान सभी शिक्षको की उपस्थिति एवं सहभागिता रही।
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी

