युवा सवेरा समिति के नेत्र ज्योति अभियान द्वारा ग्राम पंचायत पिपरिया परौहा,मे निशुल्क मोतियाबिंद जांच,का आयोजन
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरिया परोहा से मोतियाबिंद की जांच एवम् सफलतापूर्वक शल्य चिकित्सा जीजी नार्शिंग होम कटनी मे कराए जाने उपरांत ग्राम पंचायत भवन पिपरिया परोहा मे नेत्र परीक्षण कर निशुल्क दवा वितरण का कार्य किया गया,मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के नवांकुर संस्था युवा सवेरा समिति पूर्व में भी नेत्र ज्योति अभियान चलाकर अपने क्षेत्र के बयोवृद्ध एवं निशक्तजनों की सहायता के लिए इस तरह के कार्य क्रम आयोजित करती है संस्था के सदस्य के समाज सेवा को ईश्वर सेवा मानकर प्रथम प्राथमिकता से सेवा कार्य कर रहे हैं
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी

