इंटक परिषद कार्यालय कटनी,में शोक सभा आयोजित कर राष्ट्रीय सचिव श्री त्रिपाठी को दी श्रद्धांजलि
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी।जिला इंटक परिषद कार्यालय में शोक सभा आज आयोजित की गई गत दिवस प्रदेश इंटक के अध्यक्ष रहे वह राष्ट्रीय सचिव आर डी त्रिपाठी जी का निधन हो गया था आज श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए जिले के यूनियन के नेता जिला कार्यालय में एकत्रित होकर स्वर्गीय आर डी त्रिपाठी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर जिला इंटक परिषद के अध्यक्ष बीएम तिवारी महासचिव राजा जगवानी संरक्षण मंडल के हरिशंकर शुक्ला जी एस एन शुक्ला जी रामनरेश त्रिपाठी जी इंटक नेता मुस्ताक भाई रजनीश शर्मा अशोक पाठक महेंद्र शर्मा सुनील पंत एजाज भाई विक्की पुरसवानी जय कुमार डी आर सिहोटे पठारिया सर सतयनजय त्रिपाठी काका बजीरानी प्रदीप जी ऋषि राज अरविंद राठौर मनोज निगम तमाम यूनियन के लीडरों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन धारण करते हुए आदरणीय त्रिपाठी जी की आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी

