क्रमोन्नत लगाकर हो वेतन का भुगतान,समस्याओं का शीघ्र हो समाधान
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।आज़ाद अध्यापक संघ के मीडिया प्रभारी राजेश चौबे ने बताया कि शिक्षक संवर्ग की विभिन्न समस्याओं एवं निदान को लेकर आज़ाद अध्यापक संघ के कोर ग्रुप की बैठक का आयोजन किया गया,जिसमे प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। जिले में शिक्षा विभाग में नवीन शिक्षक संवर्ग की समस्याओं का निराकरण शासनादेश के बाद भी न हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण है एवं संघ को आंदोलन के लिए बाध्य किया जा रहा है, प्रमुख समस्याओं में क्रमोन्नत पात्र शिक्षको,गुरुजियों को क्रमोन्नत लाभ एवं इसी माह के वेतन में सभी को क्रमोन्नत का लाभ प्रदान किया जाये,दिवंगत परिवार को अनुकंपा नियुक्ति, जनशिक्षक एवं बी ए सी को समय पर वेतन का भुगतान सुनिश्चित हो,जर्जर विद्यालयो में सुधार,मरम्मत कार्य कराया जाये आदि अन्य प्रमुख मुद्दे बैठक में रखे गये जिसका सभी ने एकमतेन प्रस्ताव पारित किया गया एवं समय पर निराकरण नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा बैठक में संघ के रमाशंकर तिवारी, संजय मिश्रा जिलाध्यक्ष सुशील तिवारी, रीना साहू,सोनू सरावगी, उमेश गर्ग,पीयूष त्रिपाठी, देवेन्द्र कुल्हारा,दमयंती डेहरिया,राकेश पाठक आदि प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति रही
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी

