किसानों को मौके पर खरपतवार नाशक दवाओं का विवरण किया गया
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी। दिनांक 0912.2024 को ग्राम पंचायत पटेहरा में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बी ई एस ए जबलपुर के वैज्ञानिक डॉक्टर पंकज कुमार एवं संजय कुमार की उपस्थिति में कृषकों को खरपतवार प्रबंधन से अवगत कराया गया शिविर में बताया गया कि अगर फसल में खरपतवार ज्यादा हो जाए तो फसल बढ़-बार रुक जाती है जिससे फसल की उत्पादन में कमी आ जाती है खरपतवार के प्रकार नुकसान व दवाएं डालने के सही समय के बारे में जानकारी दी गई इसके साथ ही नरवाई प्रबंधन कार्यक्रम के तहत हैप्पी सीडर एवं सुपर सीडर से वोबाई की गई गेहूं के खेत का भ्रमण किया गया एवं किसानों को मौके पर खरपतवार नाशक दबाओ का विवरण किया गया शिविर में रीठी वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी सुमा मरकाम क्षेत्रीय कृषि विस्तार अधिकारी नीतू भगत एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय एवं ग्रामीण किसान उपस्थित रहे
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी। से रिपोर्टर अंशुमान बर्मन की रिपोर्ट
