स्लीमनाबाद,पुलिस द्वारा 52 ताश पत्तों के साथ हर जीत का दावा लागतें एवं सट्टा पट्टी काटते युवकों पर की कार्यवाही
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन,के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, एसडीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अखलेश दाहिया के द्वारा टीम बनाकर दिनांक 06.12.24 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बड़खेड़ा भरदा तालाब के किनारे कुछ लोग रूपये-पैसो का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है , सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहा ग्राम बड़खेड़ा तालाब के किनारे देखा कि कुछ लोग जुआ खेल रहे तब घेराबंदी किया जो जुआडियान 1 संदीप सोनी पिता हल्लू सोनी उम्र 28 साल निवासी बड़खेरा थाना स्लीमनाबाद 2. श्रीकांत पिता कसोरी कोल उम्र 22 साल निवासी बड़खेरा थाना स्लीमनाबाद 3. संतोष बर्मन पिता पूरन लाल बर्मन उम्र 38 साल निवासी बड़खेरा थाना स्लीमनाबाद 4. मंजू चौधरी पिता बेड़ीलाल चौधरी उम्र 26 साल निवासी बड़खेरा थाना स्लीमनाबाद 5 विशाल पिता परमू कोल उम्र 40 साल निवासी बड़खेरा थाना स्लीमनाबाद को घेराबंदी कर तास पत्तो से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पकडा गया जिनके फड एवं पास 570/- रूपये एवं 52 तास पत्ते जप्त करते हुये आरोपियो के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । देव तलैया के पास ग्राम कौड़िया मे दो व्यक्ति अलग अलग सट्टा पट्टी काट रहे है कि सूचना पर देव तलैया के पास ग्राम कौड़िया पहुचकर देखा जो मुखबिर द्वारा बताये अनुसार दो व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगा जिन्है घेराबंधी कर पकड़ा जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम 01 ललित पिता परूषोराम चक्रवर्ती उम्र 35 साल निवासी कौड़िया का होना बताया जिससे सट्टा पट्टी व नगद 270 रूपये एवं 02 राजा पिता फूलचन्द्र जायसवाल उम्र 23 साल निवासी कौड़िया का होना बताया जिससे सट्टा पट्टी व नगद 310 रूपये जप्त करते हुये आरोपियो के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अखलेश दाहिया,उनि संतोष बड़गैया ,सउनि जुबेर अली ,सउनि बृजेन्द्र उरमलिया ,प्र.आर. 213 विजय सिंह ,आर. विशाल शिवहरे , सोने सिंह ,अभिषेक सिंह राजावत ,दीपक यादव , विवेक झारिया ,अंचल सिंह ,बृजेश सिंह,रजनीश तेकाम नेहा भट्ट की सराहनीय भूमिका रही
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी

