जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर कराया स्थिति अवगत छात्रावासोआंगनबाड़ी एवं स्कूल में मध्यान भोजन वितरण करने वाले ठेकेदारों की लापरवाही आए दिन बच्चे हो रहे बीमार
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी। जिले के छात्रावासों, आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों में वितरित किए जाने वाले मध्यान्ह भोजन की जांच कर लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करते हुए ठेका निरस्त किये जाने के संबंध में। निवेदन है कि राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक माध्यमिक विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अध्यनरत छात्र छात्राओं को प्रतिदिन मध्यान भोजन का वितरण किया जाता है, जिसमे कई तरह की गड़बड़ी सामने आई है। कटनी जिले में पिछले काफी समय से इस तरह की शिकायतें प्राप्त हो रही है कि संबंधित ठेकेदार द्वारा वितरित किए जाने वाले मध्यान्ह भोजन में गुणवत्ताहीन भोजन प्रदाय किया जा रहा है। दिनांक 19/11/2024 को कटनी जिले के विजयराघवगढ़ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत स्थित कस्तूरबा गांधी छात्रावास में दो दर्जन बच्चों और स्टाफ की तबियत बिगड़ गई। उन्हें शासकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया है। इस तरह की अनियमितताएं पूर्व में भी शासकीय प्राथमिक माध्यमिक विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में देखने को मिली है। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि कटनी जिले में मध्यान्ह भोजन का वितरण करने वाले समूह का ठेका निरस्त करते हुए इस कार्य को स्व सहायता समूहों के माध्यम से संचालित किया जाए।
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी

