चौकी प्रभारी सलैया द्वारा बहादुर चौधरी को रेल्वे लाईन सलैया से आत्महत्या करने से बचाया

 चौकी प्रभारी सलैया द्वारा बहादुर चौधरी को रेल्वे लाईन सलैया से आत्महत्या करने से बचाया

 

चौकी प्रभारी सलैया द्वारा बहादुर चौधरी को रेल्वे लाईन सलैया से आत्महत्या करने से बचाया

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।घटना कुछ इस प्रकार है कि दिनांक 17/11/24 को बहादुर चौधरी अपनी पत्नी को लेने ग्राम बडगांव से ग्राम सलैया आया था, पत्नी और पति का आपसी विवाद हुआ, पत्नी पति के साथ जाने से मना कर दी तो पति हताश होकर रेल्वे स्टेशन सलैया पर रेल पटरी पर जाकर आत्महत्या करने के लिए लेट गया।आम जनता के द्रारा पुलिस चौकी सलैया के प्रभारी एएसआई विजेंद्र तिवारी को सूचना मिलते ही तत्काल अपने अधीनस्थ बल आरक्षक अनिल के साथ मौके पर पहुचे और उक्त व्यक्ति को आत्महत्या करने से रोका गया तथा पति-पत्नी को चौकी सलैया लाकर समझाईश दी गई तथा दोनों को आम जनता के समक्ष खुशी-खुशी घर भेजा गया, जिसकी क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई


चौकी प्रभारी सलैया द्वारा बहादुर चौधरी को रेल्वे लाईन सलैया से आत्महत्या करने से बचाया

   मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी



Post a Comment (0)
Previous Post Next Post