जिला मुख्यालय कटनी की ग्राम पंचायत घंघरी खुर्द की आलोनी नदी तट पर बनाए गए शौचालय का मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रदीप सिंह की उपस्थिति किया,गया उद्घाटन
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी।दिनांक,19 नवम्बर 24/विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर शिशिर गेमावत,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कटनी के निर्देशन में ग्राम पंचायत घंघरी खुर्द के आलोनी नदी तट पर बनाए गए शौचालय का उद्घाटन माननीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रदीप सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कटनी की उपस्थिति में किया गया। नदी तट पर धार्मिक स्थल एवं प्रतिवर्ष मेले का आयोजन होने के कारण आसपास क्षेत्र के श्रद्धालुओं का आवागमन बना रहता है जहां पर सार्वजनिक शौचालय सुविधा नहीं होने से श्रद्धालुओं को भारी समस्या का सामना करना पड़ता था। समस्या को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कटनी प्रदीप सिंह के द्वारा जनपद स्तर के 15 वें वित्त से शौचालय स्वीकृत करते हुए गुणवत्तापूर्ण शौचालय निर्माण के निर्देश दिए थे जिसे आज विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर जनहित के लिए समर्पित किया गया एवं इसका रखरखाव के निर्देश ग्राम पंचायत को दिए गए। जग्गी पटेल विकास खण्ड समन्वयक के द्वारा शौचालय के उपयोग एवं महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी आमजन को दी गई। शौचालय निर्माण हेतु पात्र हितग्राहियों को स्थल पर ही स्वीकृति पत्र वितरित कर शीघ्र शौचालय निर्माण कराये जाने आग्रह किया गया।
गौरतलब है कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत 19 नवंबर को प्रतिवर्ष विश्व शौचालय दिवस का आयोजन कर शौचालय निर्माण व उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जाता है। इस वर्ष यह अभियान हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान के रूप में प्रारंभ किया गया है जो की 19 नवंबर से 10 दिसंबर तक मनाए जाने के निर्देश समस्त ग्राम पंचायत को दिए गए हैं। अभियान अंतर्गत व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक शौचालय के उपयोग एवं मरम्मत की गतिविधियों को किया जाना है। साथ ही स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को शौचालय निर्माण हेतु स्वीकृति पत्र तथा प्रोत्साहन राशि प्रदान किए जाने तैयारी की गई है। कार्यक्रम में पंचायत के सरपंच समुन्दर सिंह,सचिव आराधना तिवारी, शिवप्रसाद पटेल रोजगार सहायक, राजेंद्र गुप्ताशिक्षक,कीर्ति त्रिसोलिया शिक्षक ,मीना दहिया आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व अन्य आमजन की उपस्थिति सराहनीय रही
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


